US Fed rate cut : फेडरल रिजर्व ने घटाई दरें, अब मेटल और केमिकल शेयरों में क्या हो कमाई की रणनीति?

Chemical vs Metal Stocks : चीन मेटल्स का बहुत बड़ा उपभोक्ता है। चीन में जिस तरह की सुस्ती है उससे मेटल पर दबाव है। चीन केमिकल्स का एक बहुत बड़ा उत्पादक है। इंडिया में चाइना प्लस वन की थीम चल सकती है। हालांकि केमिकल्स की अर्निंग्स भी काफी खराब रही हैं

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व ने 18 सितंबर को अपनी नीति दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। ये पिछले चार सालों में हुई पहली कटौती है। हालांकि दरों में इस आक्रामक कटौती से भारतीय इक्विटी मार्केट को शॉर्ट टर्म में सपोर्ट मिल सकता है

Chemical vs Metal Stocks : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल फेडरल रिजर्व ने अपनी नीति दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। ऐसे में सवाल ये है कि अब हमें मेटल और केमिकल शेयरों में क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा था कि मेटल्स में मुनाफा वसूली करें और आज भी कह रहे हैं कि मेटल्स में मुनाफा वसूली करें।

अनुज का कहना है कि दरों में कटौती वाले इवेंट्स से मेटल्स में मुनाफा वसूली ट्रिगर होने की संभावना थी। मेटल्स में प्रॉफिट बुकिंग का मुख्य कारण अमेरिका से नहीं चीन से जुड़ा हुआ है। चीन मेटल्स का बहुत बड़ा उपभोक्ता है। चीन में जिस तरह की सुस्ती है उससे मेटल पर दबाव है। ऐसे में मेटल्स में थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग की सलाह है।

लेकिन यही फैक्टर्स केमिकल के लिए बड़े पॉजिटिव होंगे। चीन केमिकल्स का एक बहुत बड़ा उत्पादक है। इंडिया में चाइना प्लस वन की थीम चल सकती है। हालांकि केमिकल्स की अर्निंग्स भी काफी खराब रही हैं। हर रैली पर सेलिंग आ रही है। लेकिन अगर केमिकल्स और मेटल्स में से कोई एक चुनना हो तो केमिकल्स पर दांव लगाना ज्यादा बेहतर रहेगा।


Trading Strategy : बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का, एक्सपर्ट्स से जाने इंडेक्स ट्रेडिंग में कमाई वाली रणनीति

गौरतलब है कि यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व ने 18 सितंबर को अपनी नीति दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। ये पिछले चार सालों में हुई पहली कटौती है। हालांकि दरों में इस आक्रामक कटौती से भारतीय इक्विटी मार्केट को शॉर्ट टर्म में सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन बाजार जानकारों ने चिंता व्यक्त की है कि बाजार इस कदम को अमेरिका में संभावित आर्थिक मंदी को लेकर फेड की बढ़ती आशंकाओं के संकेत के रूप में देख सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।