Credit Cards

Chemicals Stocks: इन 2 केमिकल शेयरों की मॉर्गन स्टैनली ने बढ़ाई रेटिंग, टारगेट प्राइस में 42% का इजाफा

Chemicals Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट के चलते केमिकल कंपनियों के शेयर आज 16 मई को फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) की रेटिंग और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि केमिकल्स सेक्टर का आउटलुक पहले से बेहतर हुआ है

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
Chemicals Stocks: मॉर्गन स्टैनली ने नवीन फ्लोरीन को SRF की तुलना में बेहतर विकल्प माना है

Chemicals Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली की एक रिपोर्ट के चलते केमिकल कंपनियों के शेयर आज 16 मई को फोकस में बने हुए हैं। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों, पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) और नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine) की रेटिंग और टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि केमिकल्स सेक्टर का आउटलुक पहले से बेहतर हुआ है, जिससे इन कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार की संभावना है।

PI इंडस्ट्रीज को मिला 5,000 रुपये का टारगेट

मॉर्गन स्टैनली ने PI इंडस्ट्रीज की रेटिंग को ‘इक्वल-वेट’ से बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दी है। साथ ही कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 42 फीसदी बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 3,524 रुपये था। ब्रोकरेज का कहना है कि 2026 तक एग्रो-केमिकल सेगमेंट में वॉल्यूम आधारित ग्रोथ देखने को मिलेगी, जिससे कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन और असेट यूटिलाइजेशन में सुधार होगा।

ब्रोकरेज ने कहा कि PI इंडस्ट्रीज में घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट्स के अलावा नए मॉलिक्यूल्स के चलते तीन स्तरीय वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी के कस्टम सिंथेसिस एक्सपोर्ट्स और डोमेस्टिक पोर्टफोलियो में नए मॉलिक्यूल्स और बायोलॉजिकल्स का 33-33% योगदान हो सकता है।


मॉर्गन स्टैनली ने ये भी कहा कि PI Industries का वैल्यूएशन मल्टीपल 20% तक रेट हो सकता है, जिससे निवेशकों का भरोसा कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति पर मजबूत होगा।

नवीन फ्लोरीन का टारगेट प्राइस 28% बढ़ा

नवीन फ्लोरीन की रेटिंग भी 'अंडरवेट' से बढ़ाकर 'इक्वलवेट' कर दी गई है। मॉर्गन स्टैनली ने इसका टारगेट प्राइस पहले के मुताबले28% बढ़ाकर 4,160 रुपये (पहले 3,242 रुपये) कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में मांग में सुस्ती और प्राइसिंग प्रेशर के बावजूद कंपनी का आउटलुक अब बेहतर लग रहा है।

नवीन फ्लोरीन के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट्स का वैल्यूएशन मल्टीपल भी 20-22x से बढ़ाकर 25x कर दिया गया है। इसका कारण बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, मजबूत मार्जिन प्रोफाइल और ऑर्डर बुक की मजबूती बताया गया है।

ब्रोकरेज ने नवीन फ्लोरीन को SRF की तुलना में बेहतर विकल्प माना है, क्योंकि इसका पोर्टफोलियो कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग और एडवांस्ड मटेरियल्स में अधिक विविधतापूर्ण है।

शेयरों पर दिखा मिलाजुला असर

दोपहर 12:20 बजे के करीब, PI Industries के शेयर एनएसई पर 4.7% की तेजी के साथ 4,158.8 रुपये पर कारोबार कर थे। वहीं नवीन फलोरीन का शेयर 1.6% गिरकर 4,471 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

यह भी पढ़ें- Tata motor share price : JLR के इन्वेस्टर डे से पहले टाटा मोटर्स में करीब 4% की गिरावट, जानिए क्या रही वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।