शेयर बाजारों के आकार के मामले में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों से बहुत आगे है। भारत के स्टॉक मार्केट का साइज 5.18 लाख करोड़ डॉलर है। वहीं पाकिस्तान के बाजार की वैल्यूएशन 66 अरब डॉलर है। बांग्लादेश के शेयर बाजार का साइज तो और भी छोटा है। तो इस हिसाब से तो दोनों पड़ोसी मुल्कों के शेयर बाजार भी एक-दूसरे से जुदा हैं। लेकिन एक चीज है जो इनमें कॉमन है और वह है चीन की हिस्सेदारी। जी हां, पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के स्टॉक एक्सचेंजों में चीन की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।
सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान की। मार्च 2017 में चीन और पाकिस्तान की एंटिटीज के एक समूह ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर इस बारे में खुलासा भी है। एक्सचेंज की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, "मार्च 2017 में शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (SSE), चाइना फाइनेंशियल फ्यूचर्स एक्सचेंज (CFFEX), शेन्झेन स्टॉक एक्सचेंज (SZSE), पाक चाइना इनवेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड और हबीब बैंक लिमिटेड ने एक कंसोर्शियम बनाया और पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 40% हिस्सेदारी हासिल की।"
एक्सचेंज के बोर्ड में 3 डायरेक्टर्स चीन के
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की 2024 की सालाना रिपोर्ट में शंघाई स्टॉक एक्सचेंज, चाइना फाइनेंशियल फ्यूचर्स एक्सचेंज और शेन्झेन स्टॉक एक्सचेंज का एक्सचेंज के "विदेशी शेयरहोल्डर" के तौर पर जिक्र किया गया है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड में 10 डायरेक्टर हैं और 3- यू हैंग, फू हाओ और गु जुनमेई चीनी हैं। हैंग, चाइना फाइनेंशियल फ्यूचर्स एक्सचेंज (CFFEX) के प्रतिनिधि हैं। वहीं अन्य दो शंघाई स्टॉक एक्सचेंज के वरिष्ठ अधिकारी हैं।
बांग्लादेश के बाजार में चीन की हिस्सेदारी
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में हिस्सेदारी हासिल करने के 1 साल बाद, मई 2018 में शंघाई स्टॉक एक्सचेंज और शेन्झेन स्टॉक एक्सचेंज की ओर से बनाए गए एक चीनी कंसोर्शियम ने ढाका स्टॉक एक्सचेंज में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली। शंघाई स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है, "मई 2018 में बांग्लादेश सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने शंघाई स्टॉक एक्सचेंज और शेन्झेन स्टॉक एक्सचेंज द्वारा गठित चीनी कंसोर्शियम की बोली योजना को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी।"
हालांकि ढाका स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड में चीन की बड़ी मौजूदगी नहीं है। ढाका स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के अनुसार, 13 बोर्ड सदस्यों में से केवल एक ही चीन से है। शेन्झेन स्टॉक एक्सचेंज के वांग हाई, ढाका स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड में हैं।