पावर यूटिलिटी कंपनी CESC Ltd का शेयर आगे 20 प्रतिशत तक की उड़ान भर सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने शेयर के लिए रेटिंग को "होल्ड" से अपग्रेड करके "बाय" कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को भी 187 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। नया टारगेट बीएसई पर 23 सितंबर को शेयर के बंद भाव से लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा है। CESC के शेयर पर कवरेज देने वाले 11 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। वहीं एक ने "सेल" रेटिंग दी है।
CESC, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की कंपनी है। नुवामा ने कहा है कि CESC की रिन्यूएबल एनर्जी ग्रोथ योजनाएं ठोस हो गई हैं। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-30 में अपने शुद्ध मुनाफे को दोगुना करके 2,800 करोड़ रुपये करना है। इसके लिए कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 और 2029 तक क्रमशः 1.2 और 3.2 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी के एडिशन और फिर वित्त वर्ष 2032 तक इसे 10 गीगावाट तक पहुंचाने का प्लान किया है। साथ ही कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक 3 गीगावाट सेल और इतने ही गीगावाट की मॉड्यूल क्षमता वाली नई सोलर मैन्युफैक्चरिंग पहल की भी तैयारी में है। उत्तर प्रदेश की एक डिस्कॉम से संभावित ऑर्डर विकास के अवसरों को बढ़ा सकता है।
CESC शेयर एक साल में 17 प्रतिशत टूटा
CESC के शेयर 24 सितंबर को फ्लैट लेवल पर हैं। BSE पर सुबह शेयर मामूली बढ़त के साथ 167.20 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछलकर 172.40 रुपये के हाई तक गया। दिन का लो लेवल 166.45 रुपये रहा। कंपनी का मार्केट कैप 22000 करोड़ रुपये है। जून 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 52.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 2 साल में शेयर की कीमत 84 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं एक साल में यह 17 प्रतिशत नीचे आया है।
CESC Ltd ने 24 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड ने इस प्रपोजल को पास कर दिया है। CESC 30000 NCDs जारी करेगी। ये भुनाए जा सकने वाले, सीनियर, सिक्योर्ड, रेटेड और अनलिस्टेड NCD होंगे। एक NCD की कीमत 1 लाख रुपये होगी। मैच्योरिटी पीरियड 3 साल होगा। अप्रैल में कंपनी ने एक्सिस बैंक से NCD के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाए थे।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में CESC का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2862 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 211 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 9584 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 800 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।