Hindalco Industries Stock Price: एल्यूमीनियम सेक्टर की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल बुलिश है। स्टॉक के अब अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है। ब्रोकरेज के नए टारगेट प्राइस से ऐसी उम्मीद मिली है कि हिंडाल्को का शेयर आगे 21 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देख सकता है। एमके ग्लोबल ने शेयर के लिए रेटिंग को 'रिड्यूस' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस 650 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। नया टारगेट, शेयर के BSE पर बंद भाव से 21.4 प्रतिशत ज्यादा है।
एमके ग्लोबल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि हम एल्यूमीनियम की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देख रहे हैं। इससे हिंडाल्को के भारतीय कारोबार को काफी फायदा होगा। हिंडाल्को की सब्सिडियरी नोवेलिस की प्रॉफेटिबिलिटी संभवतः अपने निचले स्तर पर पहुंच गई है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2828 तक मार्जिन लगभग 480 डॉलर/टन के सामान्य स्तर पर पहुंच जाएगा।
इंडस्ट्रियल मेटल्स में निवेश का अब है सही वक्त
एमके ग्लोबल का यह भी कहना है कि 2012 के आसपास 'कमोडिटी सुपरसाइकल' का अंत हो गया था। उसके बाद अगर इंडस्ट्रियल मेटल्स में निवेश का कोई सही समय है, तो वह अभी है। ब्रोकरेज का मानना है कि सप्लाई में कमी और कमजोर यूएस डॉलर इंडेक्स जैसे मैक्रो फैक्टर्स, मजबूती की एक अच्छी स्थिति उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज बेहतर होते डायनैमिक्स का फायदा उठाने के लिए ग्लोबल कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। इन सब फैक्टर्स के बेसिस पर एमके ग्लोबल ने हिंडाल्को के शेयर के लिए रेटिंग और टारगेट प्राइस को अपग्रेड कर दिया है।
Hindalco शेयर साल 2025 में अब तक 26 प्रतिशत चढ़ा
24 सितंबर को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 0.66 प्रतिशत गिरावट के साथ 740.85 रुपये पर सेटल हुआ। BSE पर शेयर सुबह मामूली गिरावट के साथ 742.65 रुपये पर खुला। दिन में कीमत 747.90 रुपये के हाई और 738.40 रुपये के लो तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 1.66 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। हिंडाल्को का शेयर साल 2025 में अभी तक 25 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 3 महीनों में कीमत 10 प्रतिशत उछली है।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में हिंडाल्को का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 24264 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 1862 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 93309 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 6387 करोड़ रुपये रहा। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।