Credit Cards

Tata Investment Corporation के शेयर में लगातार दूसरे दिन बंपर खरीद, 12% तक उछलकर पहुंचा नए पीक पर

Tata Investment Corporation Share: कंपनी का मार्केट कैप 45500 करोड़ रुपये है। शेयर 2 साल में 220 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 23 सितंबर को शेयर करीब 12 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 170.46 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 12:49
Story continues below Advertisement
Tata Investment Corporation के शेयरों में 24 सितंबर को जबरदस्त खरीद देखने को मिली। BSE पर कीमत लगभग 12 प्रतिशत तक उछलकर 9100 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार बंद होने पर शेयर 8.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 8841.25 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने वाली है। इसकी घोषणा 22 सितंबर को हुई थी। स्टॉक स्प्लिट के तहत Tata Investment Corporation का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 है।

पिछले 2 कारोबारी सत्रों में शेयर की कीमत 24 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुकी है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

BSE के मुताबिक, शेयर 2 साल में 216 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 सप्ताह में कीमत 31 प्रतिशत और एक सप्ताह में 25 प्रतिशत चढ़ी है। एक दिन पहले यानि कि 23 सितंबर को शेयर करीब 12 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Tata Investment Corporation का मार्केट कैप 45500 करोड़ रुपये है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 27 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था।

टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 170.46 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 139.22 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 368.35 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 282.52 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।