Stocks to Watch: सोमवार 10 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 20 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
Stocks to Watch: सोमवार 10 नवंबर को बाजार में 20 कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रहेंगे। कई कंपनियों ने मजबूत Q2 नतीजे दिए, कुछ ने बड़ी डील और डिविडेंड घोषित किए हैं। इससे इनके शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।
Anant Raj Ltd ने 30.8% की बढ़त के साथ ₹138.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया।
Stocks to Watch: सोमवार 10 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में 20 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे। इन कंपनियों ने तिमाही नतीजे, डिविडेंड और बड़ी डील जैसे बिजनेस अपडेट साझा किए हैं। इनमें डिफेंस, मेटल्स, रिटेल, फार्मा, ऑटो, बैंकिंग और इंफ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।
HAL
सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE Aerospace) के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। इस समझौते के तहत HAL को तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk-1A प्रोग्राम के लिए 113 F404-GE-IN20 जेट इंजन मिलेंगे।
NALCO
सरकारी मेटल्स और माइनिंग (Aluminium) कंपनी NALCO ने सितंबर तिमाही (Q2) में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी का नेट प्रॉफिट 36.7% बढ़कर ₹1,430 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 31.5% बढ़कर ₹4,292 करोड़ और EBITDA 24.8% बढ़कर ₹1,932.9 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन 38.7% से बढ़कर 45% हो गया।
Kalyan Jewellers
दिग्गज ज्वेलरी कंपनी Kalyan Jewellers ने बेहद मजबूत Q2 नतीजे दिए। नेट प्रॉफिट 99.5% बढ़कर ₹260 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 37.4% बढ़कर ₹7,856 करोड़ और EBITDA 55.8% बढ़कर ₹497.1 करोड़ रहा। मार्जिन 5.3% से बढ़कर 6.3% हो गया।
Nykaa
ई-कॉमर्स (ब्यूटी और फैशन) कंपनी Nykaa का नेट प्रॉफिट ₹10 करोड़ से बढ़कर ₹34.4 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 25.1% बढ़कर ₹2,346 करोड़ और EBITDA 53% बढ़कर ₹158.5 करोड़ रहा। मार्जिन 5.5% से बढ़कर 6.7% पर पहुंच गया।
Trent Ltd
टाटा ग्रुप की रिटेल (फैशन और लाइफस्टाइल) कंपनी Trent Ltd ने Q2 में 11.3% YoY बढ़कर ₹373 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। रेवेन्यू 15.9% बढ़कर ₹4,817 करोड़ रहा। EBITDA 26.5% बढ़कर ₹816.9 करोड़ और मार्जिन 17% पर पहुंचा।
Torrent Pharmaceuticals
फार्मा कंपनी की Torrent Pharmaceuticals 30.4% की वृद्धि के साथ ₹591 करोड़ का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया। रेवेन्यू 14.3% बढ़कर ₹3,302 करोड़ और EBITDA 15.3% बढ़कर ₹1,083 करोड़ रहा। भारतीय बिजनेस 12% बढ़ा।
Force Motors
ऑटोमोबाइल (कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल) दिग्गज Force Motors का मुनाफा नेट प्रॉफिट ₹135 करोड़ से बढ़कर ₹350.6 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 7.2% बढ़कर ₹2,081 करोड़ और EBITDA 28.3% उछलकर ₹362.1 करोड़ रहा। मार्जिन 17.4% पर पहुंचा।
Anant Raj Ltd
रियल एस्टेट और डेटा सेंटर से जुड़ी Anant Raj Ltd ने 30.8% की बढ़त के साथ ₹138.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹630 करोड़ और EBITDA 48.3% बढ़कर ₹168 करोड़ रहा। मार्जिन 22.1% से बढ़कर 26.6% हुआ।
Global Health Ltd
हेल्थकेयर सेक्टर की Global Health Ltd ने Q2 में 21% वृद्धि के साथ ₹158.4 करोड़ का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया। रेवेन्यू लगभग 15% बढ़कर ₹1,099 करोड़ रहा। कंपनी ने मुंबई हॉस्पिटल की क्षमता 750 बेड तक बढ़ाने और प्रोजेक्ट लागत ₹1,530 करोड़ तक करने को मंजूरी दी।
Bajaj Auto Ltd
ऑटोमोबाइल दिग्गज Bajaj Auto Ltd ने 23.6% बढ़कर ₹2,479 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। रेवेन्यू 13.7% बढ़कर ₹14,922 करोड़ और EBITDA 15% बढ़कर ₹3,051.7 करोड़ रहा। मार्जिन 20.4% पर स्थिर रहा।
Schneider Electric
इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन कंपनी Schneider Electric के तिमाही नतीजे मिलेजुले रहे। नेट प्रॉफिट 3.5% गिरकर ₹52.3 करोड़ रहा, लेकिन रेवेन्यू 8.4% बढ़कर ₹650 करोड़ पहुंचा। EBITDA 12.9% बढ़कर ₹83.4 करोड़ रहा और मार्जिन 12.8% पर रहा।
Karnataka Bank
Karnataka Bank ने Q2 में 5.1% घटकर ₹319.2 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। नेट इंटरेस्ट इनकम 12.6% गिरकर ₹728.1 करोड़ रही। हालांकि, ग्रॉस NPA 3.33% और नेट NPA 1.35% तक सुधार आया।
Petronet LNG
ऑयल और गैस (LNG इंफ्रा) कंपनी Petronet LNG का मुनाफा 5.3% घटकर ₹806 करोड़ रहा। रेवेन्यू 7.3% गिरकर ₹11,009 करोड़ और EBITDA 3.7% नीचे आकर ₹1,117 करोड़ रहा। मार्जिन 10.15% तक बढ़ा।
Shipping Corporation of India
शिपिंग और लॉजिस्टिक्स दिग्गज Shipping Corporation of India के तिमाही नतीजे कमजोर रहे। नेट प्रॉफिट 35% गिरकर ₹189 करोड़ रहा। रेवेन्यू 7.7% घटकर ₹1,338.8 करोड़ और EBITDA 23.7% गिरकर ₹406 करोड़ रहा। मार्जिन 30.3% पर आ गया।
Ashoka Buildcon
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Ashoka Buildcon को ₹539.35 करोड़ का नया रेलवे प्रोजेक्ट मिला है। इसके तहत 1x25 kV सिस्टम को अपग्रेड कर 2x25 kV किया जाएगा ताकि ट्रेनें 160 kmph तक की स्पीड से चल सकें।
Swiggy Ltd
फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी Swiggy Ltd ने ₹10,000 करोड़ तक की फंड जुटाने की मंजूरी दी है। यह रकम QIP के जरिए उठाई जाएगी।
Bayer CropScience
Bayer CropScience ने ₹90 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर (शुक्रवार) तय की गई है। इसका भुगतान 3 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।
Patanjali Foods Ltd
FMCG और एडिबल ऑयल सेक्टर की Patanjali Foods Ltd ने FY26 के लिए ₹1.75 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 13 नवंबर और भुगतान 7 दिसंबर से पहले किया जाएगा।
Gujarat Alkalies
Gujarat Alkalies and Chemicals का शुद्ध लाभ बढ़कर ₹16.3 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹18.2 करोड़ का घाटा हुआ था। कुल आय 9.3% बढ़कर ₹1,083 करोड़ पर पहुंच गई, जो पिछले साल ₹990.7 करोड़ थी।
JSW Cement
JSW Cement को सितंबर तिमाही ₹86.4 करोड़ का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ। पिछले साल इसी तिमाही में ₹64.4 करोड़ का घाटा दर्ज किया गया था। कंपनी की आय भी 17.4% बढ़कर ₹1,436 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹1,223 करोड़ थी।
Suzlon Energy
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने अपने इक्विटी शेयरधारकों को सूचित किया है कि 12 दिसंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी। यह बैठक NCLT अहमदाबाद बेंच के आदेश के तहत बुलाई गई है। इसमें कंपनी के रीऑर्गनाइजेशन और रिजर्व्स के रिक्लासिफिकेशन से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा और अनुमोदन लिया जाएगा।
Disclaimer:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।