Dividend Stocks: हर शेयर पर ₹70 का डिविडेंड, 11 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Nuvama Wealth Management Dividend: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का शेयर 6 महीनों में 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी सितंबर 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 46.35 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 3:46 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर 2025 के आखिर तक Nuvama Wealth Management में प्रमोटर्स के पास 54.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2026 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 नवंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी सितंबर 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी।

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर की कीमत शुक्रवार, 7 नवंबर को बीएसई पर 7296.70 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 26300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Nuvama Wealth Management शेयर 2 साल में 165% चढ़ा


नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का शेयर 6 महीनों में 22 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 2 साल में कीमत 165 प्रतिशत उछली है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8510 रुपये है, जो 30 जून 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 4567.80 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 9100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

लिस्टिंग के बाद चौथी बार दे रही डिविडेंड

कंपनी लिस्ट होने के बाद से चौथी बार डिविडेंड बांट रही है। इससे पहले यह 69 रुपये, 63 रुपये और 81.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध स्टैंडअलोन मुनाफा 46.35 करोड़ रुपये रहा। इस बीच स्टैंडअलोन रेवेन्यू 187.73 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 1,354.38 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 597.71 करोड़ रुपये रहा।

Stock Market This week: इस हफ्ते Q2 नतीजों, महंगाई के आंकड़ों समेत इन अहम फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।