चीन के स्टॉक्स मार्केट में 14 अक्टूबर को काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। इनवेस्टर्स की नजरें सरकार के राहत पैकेज पर है। सरकार कभी भी इस पैकेज का एलान कर सकती है। इसका स्टॉक मार्केट पर बड़ा असर पड़ेगा। मार्केट खुलने पर सीएसआई 300 इंडेक्स 1.7 फीसदी चढ़ा। फिर इसमें 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद फिर इसमें तेजी आई। 11 अक्टूबर को चीन के स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी।
इनवेस्टर्स को राहत पैकेज का इंतजार
एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट (Chinese Stock Markets) खुलने के बाद सूचकांकों में काफी ज्यादा उतारचढ़ाव से पता चलता है कि ट्रे़डर्स को सरकार के राहत पैकेज का इंतजार है। चीन के वित्त मंत्री लैन फोन ने प्रॉपर्टी सेक्टर के लिए नए उपायों के एलान का वादा किया है। 12 अक्टूबर को उन्होंने यह एलान किया था। उन्होंने सरकार के ज्यादा कर्ज लेने के प्लान के बारे में भी बताया था।
पैकेज से लंबी अवधि के निवेशकों को फायदा
जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के चीफ एशिया और चाइन इक्विटी स्ट्रेटेजिस्ट वेंडी लियू ने कहा, "मार्केट में कंसॉलिडेशन और पुलबैक देखने को मिलेगा। सरकार का राहत पैकेज उन निवेशकों के लिए पॉजिटिव होगा, जो 2-3 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं। शॉर्ट टर्म के निवेशकों को इससे कोई फायदा नहीं होगा।"
कंज्यूमर प्राइसेज में कमजोरी जारी
हांगकांग के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड चीन की कंपनियों के शेयरों का सूचकांक 14 अक्टूबर को शुरुआत में चढ़ने के बाद 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया। 13 अक्टूबर को आए डेटा से यह संकेत मिलता है कि चीन में डीफ्लेशन से जुड़ा दबाव सितंबर में बढ़ा है। कंज्यूमर प्राइसेज में अब भी कमजोरी दिख रही है। होलसेल प्राइसेज (Factory Gate Prices) में भी गिरावट जारी है।
लोकल गवर्नमेंट्स को बॉन्ड्स जारी करने की इजाजत
सरकार के कई विभागों ने 14 अक्टूबर को भी बिजनेसेज को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी के बारे में बताया। इससे पहले लैन ने 12 अक्टूबर को कहा था कि लोकल गवर्नमेंट्स को उन घरों को खरीदने के लिए स्पेशल बॉन्ड्स का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाएगी, जो बिके नहीं हैं। उन्होंने सरकार के नए बॉन्ड्स जारी करने के भी संकेत दिए। इसका मकसद नए कर्ज जुटाना होगा।
इनवेस्टर्स को 283 अरब डॉलर के पैकेज की उम्मीद
बीते हफ्ते ब्लूमबर्ग ने चीन में इनवेस्टर्स और एनालिस्ट्स के बीच एक सर्वे किया था। इससे पता चला कि इनवेस्टर्स और एनालिस्ट्स को 12 अक्टूबर को करीब 283 अरब डॉलर के राहत पैकेज आने की उम्मीद थी। लेकिन, सरकार ने अभी इस पैकेज का ऐलान नहीं किया है।
राहत पैकेज आने में हो सकती है देर
Abrdn Asia में इनवेस्टमेंट डायरेक्टर शिन-याओ न ने कहा कि ऐसा लगता है कि अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव और फेडरल रिजर्व की एफओएमसी की मीटिंग की वजह से राहत पैकेज आने में देर हो सकती है। यह दिसंबर या उसके बाद आ सकता है।
यह भी पढ़ें: L&T के शेयर में आ सकती है 25% तेजी, जेपी मॉर्गन ने शुरू किया कवरेज
आगे कैसा रहेगा मार्केट का रुख?
इससे पहले इनवेस्टर्स मार्केट से दूरी बनाए रख सकते हैं। इसलिए फिलहाल मार्केट में ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही। सितंबर में चीन के स्टॉक मार्केट्स में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली थी। लेकिन, यह तेजी टिक नहीं पाई। 11 अक्टूबर को चीन के मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।