US China trade war: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव का असर स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो मार्केट पर दिख रहा है। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स मंगलवार को कमजोर दिखे, क्योंकि चीन ने अमेरिका के खिलाफ पलटवार किया है। इससे निवेशकों का भरोसा कम हुआ है।
US China trade war: अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव का असर स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो मार्केट पर दिख रहा है। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स मंगलवार को कमजोर दिखे, क्योंकि चीन ने अमेरिका के खिलाफ पलटवार किया है। इससे निवेशकों का भरोसा कम हुआ है।
अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे पर समुद्री शिपिंग कंपनियों के लिए अतिरिक्त पोर्ट शुल्क लागू करना शुरू किया है। इसमें उपभोक्ता सामान से लेकर कच्चे तेल तक कई चीजें शामिल हैं। इससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे व्यापार विवाद को लेकर चिंता बढ़ गई है।
चीन के पलटवार से निवेशक सतर्क
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन ने अमेरिकी यूनिट्स पर पाबंदियां लगाई हैं जो दक्षिण कोरियाई शिपबिल्डर Hanwha Ocean Co. से जुड़ी हैं। यह कदम अमेरिका द्वारा हाल में चीन की शिपिंग ऑपरेशंस पर लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में उठाया गया। इससे समुद्री दबदबे को लेकर जारी टकराव और तेज हो गया है।
अमेरिकी बाजारों में कमजोरी
भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे तक Nasdaq 100 फ्यूचर्स 1.3% तक, S&P 500 फ्यूचर्स 1% और Dow Jones Industrial Average फ्यूचर्स 0.6% गिर गए। इसका मतलब है कि शाम 7 बजे अमेरिकी बाजार कमजोर शुरुआत करेंगे। अमेरिका में लिस्टेड चीनी कंपनियों के शेयर भी शुरुआती ट्रेडिंग में नीचे थे।
यूरोप और एशिया के बाजार भी दबाव में
यूरोप में STOXX 600 इंडेक्स 1% गिरा। फ्रांस का CAC 40 इंडेक्स 1.3% और जर्मनी का DAX 1.5% नीचे बंद हुआ। एशिया के प्रमुख बाजार भी लाल निशान में बंद हुए। दक्षिण कोरिया का Kospi, जापान का Nikkei 225, चीन का SSE कंपोजिट और हांगकांग का Hang Seng ट्रेड वॉर की चिंताओं के चलते नीचे रहे।
भारतीय शेयर बाजार पर असर
वैश्विक कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। मंगलवार को सेंसेक्स 297.07 अंक या 0.36% गिरकर 82,029.98 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,781.62 तक गया। निफ्टी 81.85 अंक या 0.32% गिरकर 25,145.50 पर बंद हुआ।
क्रिप्टो मार्केट में भी गिरावट
बिटकॉइन 3% गिर गया क्योंकि भू-राजनीतिक और व्यापार तनाव के बीच निवेशक जोखिम उठाने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पिछले हफ्ते जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, तो बिटकॉइन 12% तक गिर गया था।
ट्रंप के बयान से ठीक पहले बिटकॉइन ने $1,25,000 से ऊपर का रिकॉर्ड हाई बनाया था। उसके बाद थोड़ी रिकवरी दिखी थी, लेकिन अब यह $1,11,056 तक आ गया है। इसका मतलब है कि बिटकॉइन अपने रिकॉर्ड हाई से फिलहाल 11% से ज्यादा नीचे है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।