Persistent Systems Q2: मिड-टियर आईटी सर्विसेज कंपनी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 45.07% सालाना बढ़त के साथ ₹471.4 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछली तिमाही में यह ₹324.99 करोड़ था। CNBC-TV18 सर्वे ने इस तिमाही के लिए ₹436 करोड़ का अनुमान लगाया था।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23.59% बढ़कर ₹3,580 करोड़ रहा। पिछली तिमाही में यह ₹2,897.15 करोड़ था। CNBC-TV18 ने रेवेन्यू के लिए ₹3,521 करोड़ का अनुमान लगाया था।
ऑपरेटिंग प्रदर्शन और ऑर्डर बुकिंग
ऑपरेटिंग स्तर पर EBIT 43.7% बढ़कर ₹583 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹406.2 करोड़ था। CNBC-TV18 ने EBIT ₹552 करोड़ का अनुमान लगाया था। EBIT मार्जिन इस तिमाही में 16.3% रहा। पिछली तिमाही में 43.7% था। सर्वे ने 15.7% मार्जिन का अनुमान लगाया था।
30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ऑर्डर बुकिंग $609.2 मिलियन कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) और $447.9 मिलियन एनुअल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (ACV) रही।
पर्सिस्टेंट के सीईओ और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप कलरा ने कहा, 'हमें लगातार 22वीं तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है। यह तिमाही आधार पर 4.2% और सालाना आधार पर 17.6% की बढ़ोतरी है। साथ ही ऑपरेटिंग मार्जिन 16.3% तक बढ़ा है। हमारे ग्राहकों के भरोसे से यह प्रदर्शन हमारे प्रभावी ट्रांसफॉर्मेशन और बेहतर एग्जीक्यूशन की प्रतिबद्धता को दिखाता है।'
कालरा ने कहा कि हमारी AI रणनीति एक मजबूत प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें गहरी विशेषज्ञता, खास तकनीकी IPs, तेजी बढ़ाने वाले टूल्स और रणनीतिक साझेदारियां शामिल हैं। यह तरीका एंटरप्राइज AI ट्रांसफॉर्मेशन, इंजीनियरिंग और बिजनेस की प्रोडक्टिविटी को एक साथ जोड़ता है।
तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए। पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर मंगलवार को BSE पर 0.12% की गिरावट के साथ ₹5,324.25 पर बंद हुए। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 12.89% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में स्टॉक में 12.89% की गिरावट आई है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 719.94% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।