Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 297.07 प्वाइंट्स यानी 0.36% की फिसलन के साथ 82,029.98 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 81.85 प्वाइंट्स यानी 0.32% की गिरावट के साथ 25,145.50 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
IREDA । मौजूदा भाव: ₹154.45 (+2.83%)
सितंबर तिमाही के नतीजे आते ही इरेडा के शेयर आज इंट्रा-डे के निचले स्तर ₹148.25 से 5.13% उछलकर ₹155.85 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। सितंबर तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर स्टैंडएलोन प्रॉफिट 41.6% बढ़कर ₹549 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 26.2% बढ़कर ₹2,056.88 करोड़ पर पहुंच गया।
Repro India । मौजूदा भाव: ₹530.00 (+10.22%)
वर्ष 2017 में महापे प्लांट में वर्कर्स क साथ औद्योगिक विवाद के समाप्त होने पर रेप्रो इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 1022% उछलकर ₹530.00 पर पहुंच गए और इसी पर बंद हुए।
Kernex Microsystems । मौजूदा भाव: ₹1357.40 (+10.00%)
कर्नेक्स माइक्रोसिस्टम्स को कवच सिस्टम के वर्जन 4.0 के लिए रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) से मंजूरी मिली तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹1357.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद हुए। इस मंजूरी के साथ कंपनी 1 अप्रैल, 2024 से अब तक कंसोर्टियम और जेवी पार्टनर्स के साथ मिलकर मिले कुल ₹3,346.35 करोड़ (जीएसटी सहित) के कवच सिस्टम (वर्जन 4.0) के ऑर्डर की डिलीवरी शुरू कर सकती है।
HCL Tech । मौजूदा भाव: ₹1495.15 (+0.03%)
सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद एचसीएल टेक की खरीदारी की रेटिंग को जेफरीज ने ₹1,730 के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.67% उछलकर ₹1534.65 पर पहुंच गए।
Navkar Corp । मौजूदा भाव: ₹127.10 (+4.82%)
नवकार कॉर्प सितंबर तिमाही में मुनाफे में लौटी तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में 8.70% उछलकर ₹131.80 पर पहुंच गए। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 19.46% उछलकर ₹162.39 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी 2.30 करोड़ के शुद्ध घाटे से उबरते हुए ₹4.35 करोड़ पर पहुंच गया।
Carraro India । मौजूदा भाव: ₹509.15 (+9.99%)
कर्रारो इंडिया के खिलाफ चल रहा एक मामला बंद होने पर शेयर इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹509.15 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह मामला फरवरी 2022 का है, जब कंपनी को अप्रैल 2021 और दिसंबर 2021 के फॉर्म जीएसटीआर-2ए रिकॉर्ड्स और कंपनी के फॉर्म जीएसटीआर-3बी रिकॉर्ड्स के बीच इनपुट टैक्स क्रेडिट में ₹19.66 करोड़ की अनियमितता को लेकर नोटिस मिला था। अब फैसला कंपनी के पक्ष में आया है।
Kranti Industries । मौजूदा भाव: ₹87.50 (+3.17%)
पिनाकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस (इका मोबिलिटी) से तिपहिया कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए ईवी कंपोनेंट्स के सीरीज प्रोडक्शन की मंजूरी पर क्रांति इंडस्ट्रीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.93% उछलकर ₹88.99 पर पहुंच गए।
Just Dial । मौजूदा भाव: ₹819.50 (-4.67%)
सितंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर जस्ट डायल के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.23% फिसलकर ₹814.65 पर आ गए। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 22.47% घटकर ₹119.44 करोड़ रह गया।
Aditya Birla Money । मौजूदा भाव: ₹163.15 (-6.18%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर आदित्य बिड़ला मनी का शुद्ध मुनाफा 61.98% गिरकर ₹10.15 करोड़ और टोटल ऑपरेशनल रेवेन्यू 16.19% गिरकर ₹106.51 करोड़ पर आया तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 7.33% टूटकर ₹161.15 पर आ गएए।
Story continues below Advertisement
Mayur Leather । मौजूदा भाव: ₹17.21 (-8.85%)
मयूर लेदर ने कंपनी सेक्रेटेरी और कंप्लॉयंस ऑफिसर वैशाली गोयल और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शरद व्यास के इस्तीफे का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.85% टूटकर ₹17.21 पर आ गए और इसी पर बंद हुए। इनका इस्तीफा 13 अक्टूबर से प्रभावी है।