Chip Stocks: चिप कंपनी मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज लगातार छठे कारोबारी दिन जोरदार तेजी आई। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 16% से अधिक उछल गया। आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से यह लगातार छह कारोबारी दिनों में 56% से अधिक उछल चुका है। मॉस्चिप टेक के शेयरों में यह तेजी देश के सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे चरण के चलते आई है। इसके बारे में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के सेक्रेटरी ने इस हफ्ते की शुरुआत में पुष्टि भी कर दी। इसके चलते मॉस्चिप के शेयर लगातार छह कारोबारी दिनों में 56% से अधिक उछल गए। आज की बात करें तो आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 16.04% उछलकर ₹258.25 पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम जरूर पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में यह 11.19% की बढ़त के साथ ₹247.45 (Moschip Tech Share Price) पर बंद हुआ है।
Moschip Tech के शेयरों में क्यों आई जोरदार तेजी?
मॉस्चिप टेक एप्लीकेशन के हिसाब से इंटीग्रेटेड सर्किट बनाती है और बेचती है। पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में जोरदार तेजी है। इसकी वजह ये है कि इस हफ्ते की शुरुआत में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के सेक्रेटरी ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में देश के सेमीकंडक्टर मिशन के दूसरे चरण की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा कि इसमें पहले चरण के ₹7,600 करोड़ के मुकाबले थोड़े अधिक राशि की जरूरत होगी। भारत ने इस हफ्ते सेमीकॉन इवेंट के दौरान पहली मेड-इन-इंडिया चिप पेश की थी। मास्चिप टेक को इसका फायदा मिलने की उम्मीद है। आरएंडी के लिए भारत और अमेरिका में इसके पास ग्लोबल सेंटर्स हैं और इसके 100 से अधिक क्लाइंट्स हैं।
म्यूचुअल फंड्स की अभी नहीं पड़ी है नजर
मॉस्चिप टेक के शेयरों में पिछले छह कारोबारी दिनों में 48% से अधिक तेजी आई लेकिन अभी तक इस पर म्यूचुअल फंड्स की नजर नहीं पड़ी है क्योंकि जून 2025 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी जीरो है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी जरूर 1.01% है। वहीं ₹2 लाख तक के निवेश वाले यानी 7,11,57,541 खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 37.13% हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 44.28% है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
मॉस्चिप टेक के शेयर पिछले साल 16 सितंबर 2024 को ₹279.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 55.09% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹125.30 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।