Top F&O Calls: आज सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टाइटन, एलएंडटी, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान में नजर आये। आज सेंसेक्स में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा और टीसीएस के शेयर लाल निशान में नजर आये। निफ्टी में सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, डिवीज लैब, एलटीआई माइंडट्री के शेयर लाल निशान में नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो एडेलवीज, जीएमआर एयरपोर्ट, अरविंद, टोरेंट फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज और प्रेस्टीज एस्टे के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
