Market Scam: शेयर मार्केट में बर्बाद होने से बचना है तो इन 3 बातों का रखें ध्यान, Zerodha ने किया अलर्ट

Zerodha ने कहा, ऐसी स्टॉक टिप्स (stock tips) को फैलाने के लिए एसएमएस, टेलिग्राम और वाट्सऐप लंबे समय से सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैनल बने हुए हैं

अपडेटेड Apr 20, 2022 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक मार्केट में ‘पम्प एंड डम्प्स’ (Pump and Dump) सबसे पुराने घोटालों में से एक है। जिरोधा (Zerodha) ने कहा कि भले ही कुछ मामलों में जांच होती है, लेकिन ज्यादातर मामले सामने ही नहीं आ पाते हैं

Stock market Scam : स्टॉक मार्केट में ‘पंप एंड डंप’ (Pump and Dump) सबसे पुराने घोटालों में से एक है। जिरोधा (Zerodha) ने कहा कि भले ही कुछ मामलों में जांच होती है, लेकिन ज्यादातर मामले सामने ही नहीं आ पाते हैं। ऑनलाइन ब्रोकिंग एजेंसी ने कहा कि इस बारे में निवेशकों को शिक्षित किए जाने की जरूरत है। एजेंसी ने यह भी बताया कि ऐसे धोखों से बचने के लिए कैसे सतर्क रहा जा सकता है।

क्या है ‘Pump and Dum’?

Zerodha ने बताया, Pump and Dum स्कैम में ज्यादातर शेयर होल्ड करने वाले ऑपरेटर्स SMS, सोशल मीडिया के जरिये मेसेज फैलाकर कीमतें बढ़ाते हैं और फिर कीमतें बढ़ने पर अपने शेयर बेचकर निकल जाते हैं।


ऐसी स्टॉक टिप्स (stock tips) को फैलाने के लिए एसएमएस, टेलिग्राम और वाट्सऐप लंबे समय से सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैनल बने हुए हैं। हालांकि, अब सोशल मीडया और यूट्यूब पर भारी फालोइंग वाले लोगों को ट्वीट्स और वीडियो के जरिए स्टॉक्स के प्रचार के लिए भुगतान किया जा रहा है।

पिछले कुछ महीनों में, ऐसे कई मामले हुए हैं जिन्होंने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लेकिन कई चर्चा में नहीं आ सके।

अनजाने या लालच में फंस जाते हैं लोग

बड़ी संख्या में निवेशक, अनजाने में या लालच में इन टिप्स के झांसे में आ गए। उन्होंने उस समय पैसा लगा दिया जब स्टॉक में अपर सर्किट लगा हुआ था, लेकिन एक बार ऑपरेटर्स के बाहर निकलते ही वे फंस गए। कुछ मामलों में तो स्टॉक्स में 90 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। यह खासा चर्चित स्कैम है, फिर भी लोग इसमें फंस जाते हैं।

राकेश झुनझुनवाला, डॉली खन्ना और आशीष कचोलिया ने मार्च तिमाही में इन कंपनियों में लगाया पैसा, जानिए डिटेल

धोखे से बचने के लिए इन 3 टिप्स को करें फॉलो

1. ट्विटर, यूट्यूब, वाट्सऐप आदि पर मिले टिप्स पर तुरंत न तो स्टॉक बेचें, न ही खरीदें। आप अपनी मेहनत का पैसा लगा रहे हैं। स्टॉक मार्केट में जल्दी से अमीर बनने का कोई आसान तरीका नहीं है। यदि सच में कुछ अच्छा है तो वह हमेशा ही अच्छा होता है।

2. हम समझते हैं कि आप नए हैं तो बाजार आपको डरा सकता है। लेकिन यदि आप सोच समझकर, जानकारी के साथ निवेश करते हैं तो हालात आसान हो सकते हैं।

3. अगर नए हैं तो सीधे स्टॉक्स में निवेश की बजाय म्यूचुअल फंड्स या ईटीएफ से शुरू करें। आप सीखने में कुछ समय लगा सकते हैं, देखिए कि आपके लिए क्या ठीक है और उसके बाद ही निवेश करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 20, 2022 10:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।