Get App

CLSA को भारती एयरटेल में यहां से 31% तेजी आने की उम्मीद, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

CLSA का मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 31 फीसदी की तेजी आसानी से देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आम चुनाव के 14 महीने पहले कंपनी द्वारा टैरिफ में की गई बढ़त के चलते इसके ARPU (प्रति उपभोक्ता आय) में 3 फीसदी की बढ़त हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 12:11 PM
CLSA को भारती एयरटेल में यहां से 31% तेजी आने की उम्मीद, जानिए क्या है टारगेट प्राइस
CLSA का ये भी कहना है कि FY25 तक कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 15/23 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है

Bharti Airtel share price: भारती एयरटेल के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई पर 11:45 बजे के आसपास ये शेयर 11.80 रुपए यानी 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 778.35 पैसे के आसपास दिख रहा है। कंपनी के CEO ने इस तरह के संकेत दिए हैं कि साल 2023 के मध्य में टैरिफ में एक और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही एयरटेल के प्री-पेड सब्सक्राइबर बेस में बढ़त के चलते कंपनी के ARPU (प्रति उपभोक्ता आय) में भी बढ़त होने की उम्मीद है। कंपनी ने ये भी बताया है कि कंपनी 5G रोलआउट पर जोरदार तरीके से आगे बढ़ रही है। मार्च 2024 तक पूरे देश में कंपनी की 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

 टैरिफ में की गई बढ़त का मिलेगा फायदा

रिसर्च फर्म CLSA ने Bharti Airtel की 'buy' रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 1015 रुपए प्रति शेयर का प्राइस टारगेट दिया है। CLSA का मानना है कि इस स्टॉक में वर्तमान स्तरों से 31 फीसदी की तेजी आसानी से देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आम चुनाव के 14 महीने पहले कंपनी द्वारा टैरिफ में की गई बढ़त के चलते इसके ARPU (प्रति उपभोक्ता आय) में 3 फीसदी की बढ़त हो सकती है। CLSA का ये भी कहना है कि FY25 तक कंपनी के EBITDA में सालाना आधार पर 15/23 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें