Credit Cards

Trade Spotlight: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, बीएचईएल और जीई शिपिंग में अब क्या करें?

Trade Spotlight:कल के कारोबार में PNB हाउसिंग फाइनेंस, BHEL,GE शिपिंग में जोरादर एक्शन देखने को मिला था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी की तेजी लेकर 623.5 रुपये पर बंद हुआ था जो 14 अक्टूबर 2021 के बाद की इसकी हाईएस्ट क्लोजिंग है। इसी तरह भेल भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 78 रुपये पर बंद हुआ था

अपडेटेड Mar 09, 2023 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
भेल भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 78 रुपये पर बंद हुआ था। इसने 2 दिन के कंसोलिडेशन के बाद डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight:कल के कारोबार में बाजार ने कमजोरी के साथ शुरुआत की थी। लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी हिस्से में आई जोरदार रिकवरी के दम पर सेंसेक्स निफ्टी लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। बैंक ऑटो, ऑयल एंड गैस और FMCG शेयरों ने बाजार को अच्छा सहयोग दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 60348 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 17750 के स्तर पर बंद हुआ। कल निफ्टी 17600 पर सपोर्ट लेते नजर आया था।

    निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर सैडो के साथ एक बुलिश कैंडलिसट्क पैटर्न बनाया था। ये गिरावट पर खरीदारी का संकेत है। कल के कारोबार में PNB हाउसिंग फाइनेंस, BHEL,GE शिपिंग में जोरादर एक्शन देखने को मिला था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 6 फीसदी की तेजी लेकर 623.5 रुपये पर बंद हुआ था जो 14 अक्टूबर 2021 के बाद की इसकी हाईएस्ट क्लोजिंग है।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में चाहते हैं डबल डिजिट रिटर्न तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल


    इसी तरह भेल भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 78 रुपये पर बंद हुआ था। इसने 2 दिन के कंसोलिडेशन के बाद डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। जीई शिपिंग भी 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 607 रुपये पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया था जो बुलिश इनगल्फिंग जैसे पैटर्न से मिलता जुलता है।

    आइये देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर आनंद राठी के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

    Great Eastern Shipping:इस स्टॉक में अभी भी तेजी के संकेत कायम हैं। ऐसे में इसमें 600-610 रुपये के रेंज में मिलने पर छोटी किश्त में खरीदारी की सलाह होगी। जिसके बाद 580-590 रुपये के रेंज में मिलने पर फिर थोड़ी खरीदारी करें। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 570 रुपये का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं। शॉर्ट टर्म में हमें इस स्टॉक में 670 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

    BHEL:भेल में भी अभी बुलिश रुझान बना हुआ है। इस स्टॉक में 76-78 रुपये के रेंज में मिलने पर 85 रुपये के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 72 रुपये का स्टॉपलॉस लगाएं।

    PNB Housing Finance: पिछले 9 महीने में इस स्टॉक ने 96 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। वर्तमान में यह स्टॉक 635-640 रुपये के अपने ऐतिहासिक प्रतिरोध लेवल पर पहुंच गया है। ऐसे में इस स्टॉक में मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वो 640 रुपये के आसपास इसमें मुनाफा वसूली कर लें। इस समय किसी नई खरीदारी से बचें।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।