KUNAL SHAH
KUNAL SHAH
Hot Stocks:कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय इक्विटी बाजार में निचले स्तरों से तेज रिकवरी आती दिखी है। जब तक निफ्टी 17500 के सपोर्ट के ऊपर टिका रहा है तब तक इसमें खरीदारी देखने को मिली है। 17500 पर नई पुट राइटिंग देखने को मिली है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800 पर पहला रजिस्टेस है। अगर निफ्टी ये बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 18000 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी नीचे की तरफ 41000 का सपोर्ट बनाए रखने में कामयाब रहा है।
आगे बैंक निफ्टी हमें 41000-42000 के दायरे में कारोबार करता दिख सकता है। लेकिन दायरे में रहने के बावजूद इसका रुझान तेजी का रहेगा। ऐसे में हमें गिरावट में खरीद की रणनीति पर कायम रहना चाहिए। बैंक निफ्टी के लिए 41200 पर सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ 42000 पर पहली बाधा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर बैंक निफ्टी हमें 43000 की तरफ जाता दिख सकता है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की पसंदीदा शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Bosch: Buy | LTP: Rs 18,724 | बॉश में डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन के फेज से मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसके साथ ही इसके वॉल्यूम में भी अच्छी बढ़त आई है। यह स्टॉक अपने पिछले स्विंग हाई को पार कर गया है। ये इसमें तेजी कायम रहने का संकेत है। कुणाल शाह की इस स्टॉक में 17500 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 22000-24000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। कुणाल की राय है कि अगले 2-3 हफ्ते में ही इस स्टॉक में 17.5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
NCC: Buy | LTP: Rs 98 | एनसीसी ने डेली चार्ट पर एक असेंडिंग ट्रायएंगल पैटर्न से मजबूत ब्रेकआउट दिया है। इसके साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मोमेंटम इंडीकेटर भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहा है ऐसे में इस स्टॉक में कुणाल की 91 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 110-120 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि अगले 2-3 हफ्ते में ही इस स्टॉक में 12 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
Neuland Laboratories: Buy | LTP: Rs 1,712 | न्यूलैंड लेबोरेटरीज ने डेली चार्ट पर फॉलिंग ट्रेंड लाइन से ब्रेक आउट दिया है। इसके साथ ही इसके वॉल्यूम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI भी 60 के स्तर को पार कर गया है। ये इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव संकेत है। ऐसे में इस स्टॉक में 1590 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1850-1900 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्ते में ही यह स्टॉक 8 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।