Credit Cards

Bajaj Housing Finance: दूसरी तिमाही में लोन डिस्बर्जल 32% बढ़ा, AUM में भी उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

Bajaj Housing Finance: दूसरी तिमाही में लोन डिस्बर्समेंट 32% बढ़ा। AUM 24% बढ़कर ₹1.26 लाख करोड़ पहुंच गया। नेट प्रॉफिट 21% बढ़ा। मोतीलाल ने स्टॉक को न्यूट्रल रेटिंग के साथ 7.66% के संभावित अपसाइड का टारगेट प्राइस दिया है। जानिए डिटेलष

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 3:40 PM
Story continues below Advertisement
बजाज हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 111.46 रुपये पर फ्लैट बंद हुआ।

Bajaj Housing Finance: बजाज ग्रुप की बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) ने सितंबर 2025 तिमाही (Q2 FY26) के लिए अपना प्रोविजनल बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने इस तिमाही में लगभग ₹15,900 करोड़ के कुल होम लोन (gross disbursements) बांटे हैं। यह पिछले साल इसी तिमाही के ₹12,014 करोड़ से 32% अधिक है।

इस दौरान बजाज हाउसिंग का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 24% बढ़कर लगभग ₹1,26,740 करोड़ हो गया। सिर्फ Q2 FY26 में ही AUM में करीब ₹6,320 करोड़ का इजाफा हुआ।

लोन एसेट्स और प्रॉफिट


30 सितंबर, 2025 तक कंपनी के लोन एसेट्स (AR) लगभग ₹1,13,050 करोड़ थे, जो पिछले साल इसी समय ₹89,878 करोड़ थे। इस दौरान Bajaj Housing Finance का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21% बढ़कर ₹583 करोड़ रहा। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) या कोर इनकम 33.4% बढ़कर ₹887 करोड़ हो गई।

एसेट क्वालिटी स्थिर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस की एसेट क्वालिटी स्थिर बनी रही। ग्रॉस NPA 0.3% और नेट NPA 0.13% दर्ज किया गया। स्टेज 3 एसेट्स के लिए प्रोविजन कवरेज रेशियो 56% रहा। जून तिमाही के अंत तक डिस्बर्समेंट्स ₹14,640 करोड़ थे। यह सालाना आधार पर 22% और पिछले मार्च तिमाही से 2.7% अधिक है।

बजाज हाउसिंग पर ब्रोकरेज की राय

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज का अनुमान है कि बजाज हाउसिंग का बिजनेस स्थिर रफ्तार से बढ़ेगा। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि वैल्यूएशन अभी भी काफी ऊंचा है, जिसके चलते स्टॉक्स में धीरे-धीरे रिकवरी होगी। मोतीलाल ओसवाल ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 120 रखा है। यह मौजूदा भाव से 7.66% की तेजी दिखाती है।

यह भी पढ़ें : Stocks to Buy: 32% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 15 स्टॉक्स, एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह

बजाज हाउसिंग का शेयर

बजाज हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 111.46 रुपये पर फ्लैट बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 5.61% नीचे आया है। वहीं, एक साल में 18.06% गिरा है। यह अपने लिस्टिंग प्राइस से 31.92% तक क्रैश हो चुका है। बजाज हाउसिंग का मार्केट कैप 92.92 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।