सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
KALYANI STEELS पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि भारत फोर्ज पुणे के पास चाकन प्लांट में ई-बाइक बनाएगी। ई बाइक का उत्पादन 'कल्याणी पावरट्रेन' सब्सिडियरी के जरिए होगा। सालाना 60000 बाइक उत्पादन क्षमता चाकन प्लांट की होगी। कंपनी का कहना है कि उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1 लाख बाइक करेंगे
SHOPPERS STOP पर एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया। उनका कहना है कि जापान की कंपनी Shiseido ने भारत में विस्तार के लिए कंपनी के साथ डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप किया
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से क्रूड में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। क्रूड का भाव 1% फिसलकर 82 डॉलर के करीब पहुंच गया है। फेड अमेरिका में 0.50% दरें बढ़ा सकता है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। लिहाजा तेल कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इसके अलावा फेड द्वारा बढ़ने और आरबीआई एमसीपी की बैठक में भी दरें बढ़ने की आशंका में बैंकिंग स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें JINDAL STAINLESS और SHOPPERS STOP सहित अन्य स्टॉक्स को शामिल किया है-
MSCI Emerging Markets ETF ने 33.69 लाख शेयर खरीदे। 309.42 रुपये/Sh के भाव पर 104.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
2. SHRIRAM FINANCE (GREEN)
SMALL CAP WORLD FUND ने 20.26 लाख शेयर खरीदे। NEW WORLD FUND INC ने 50.72 लाख शेयर खरीदे
3. KIRLOSKAR OIL ENGINES (GREEN)
10 निवेशकों ने कंपनी में 13.65% हिस्सेदारी खरीदी। 322 रुपये/शेयर के भाव पर 636 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। प्रोमोटर ने कंपनी में 17.7% हिस्सेदारी घटाई। प्रोमोटर ज्योत्सना, अंबर और निहाल कुलकर्णी ने हिस्सा बेचा। प्रोमोटर ने 2.56 करोड़ शेयर 825.06 करोड़ रुपये में बेचे। अलग-अलग फंड्स की खरीदारी से शेयर में तेजी का अनुमान है
4. KIRLOSKAR INDUSTRIES (GREEN)
कंपनी की किर्लोस्कर ऑयल इंजन में 320 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन में अलग-अलग फंड्स की खरीदारी से शेयर में तेजी संभव है
5. KALYANI STEELS (GREEN)
भारत फोर्ज पुणे के पास चाकन प्लांट में ई-बाइक बनाएगी। 'कल्याणी पावरट्रेन' सब्सिडियरी के जरिए उत्पादन होगा। चाकन प्लांट से सालाना 60000 बाइक उत्पादन क्षमता होगी। उत्पादन क्षमता 1 लाख बाइक तक बढ़ा सकेंगे। टॉर्क मोटर्स के लिए ई-बाइक एसेंबल करने का काम करेगी। टॉर्क मोटर्स के EV में कल्याणी पावरट्रेन का 64.29% हिस्सा है
6. KALYANI FORGE (GREEN)
भारत फोर्ज पुणे के पास चाकन प्लांट में ई-बाइक बनाएगी। 'कल्याणी पावरट्रेन' सब्सिडियरी के जरिए उत्पादन होगा। चाकन प्लांट से सालाना 60000 बाइक उत्पादन क्षमता होगी। उत्पादन क्षमता 1 लाख बाइक तक बढ़ा सकेंगे। टॉर्क मोटर्स के लिए ई-बाइक एसेंबल करने का काम करेगी। टॉर्क मोटर्स के EV में कल्याणी पावरट्रेन का 64.29% हिस्सा है
7. RAMKRISHNA FORGINGS (GREEN)
RKFL इंजीनियरिंग ने नाम से नई सब्सिडियरी बनाई। CIRP प्रक्रिया के तहत JMT ऑटो का अधिग्रहण किया। RKFL इंजीनियरिंग फोर्जिंग, प्रेसिंग, स्टैंपिंग के कारोबार में है
8. HINDALCO (GREEN)
बेहतर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी का अनुमान
09. DATA PATTERNS (RED)
सूत्रों के मुताबिक 8 मार्च को कंपनी ने 450 करोड़ की QIP लॉन्च की
10. GOKALDAS EXPORTS (RED)
सूत्रों के मुताबिक इसमें LARGE TRADE हुए हैं। Clear Wealth Consultancy Services LLP 8.25% स्टेक बेचेगी
जापान की कंपनी Shiseido ने कंपनी के साथ करार किया। भारत में विस्तार के लिए डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप किया
2-BHARAT FORGE (GREEN)
पुणे के पास चाकन प्लांट में ई-बाइक का उत्पादन करेगी। 'कल्याणी पावरट्रेन' सब्सिडियरी के जरिए उत्पादन होगा। चाकन प्लांट से सालाना 60000 बाइक उत्पादन क्षमता होगी। उत्पादन क्षमता 1 लाख बाइक तक बढ़ा सकेंगे। टॉर्क मोटर्स के लिए ई-बाइक एसेंबल करने का काम करेगी। टॉर्क मोटर्स के EV में कल्याणी पावरट्रेन का 64.29% हिस्सा है
3-SBI (red)
एडिशनल टियर 1 बॉन्ड के जरिए 3,717 करोड़ रुपये जुटाए। 8.25% सालाना के कूपॉन रेट पर पैसे जुटाए
4-HDFC BANK (red)
US फेड के FOMC की बैठक 21-22 मार्च को होगी। फेड अमेरिका में 0.50% दरें बढ़ा सकता है। 3-6 अप्रैल को RBI MPC की बैठक, दरें बढ़ने की आशंका है। ज्यादा दरों से लोन ग्रोथ और मार्जिन में दबाव की आशंका है
5-AXIS BANK (red)
US फेड के FOMC की बैठक 21-22 मार्च को होगी। फेड अमेरिका में 0.50% दरें बढ़ा सकता है। 3-6 अप्रैल को RBI MPC की बैठक, दरें बढ़ने की आशंका है। ज्यादा दरों से लोन ग्रोथ और मार्जिन में दबाव की आशंका है
6-MACROTECH DEV. (RED)
3-6 अप्रैल को RBI MPC की बैठक, दरें बढ़ने की आशंका है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी से मांग में गिरावट की आशंका है
7-SUN PHARMA (Red)
आज जो बाइडन की सरकार बजट प्रस्ताव पेश करेगी। US सरकार फार्मा प्रोडक्ट पर प्राइस कैप लगा सकती है
8-DR REDDY’S (Red)
आज जो बाइडन की सरकार बजट प्रस्ताव पेश करेगी। US सरकार फार्मा प्रोडक्ट पर प्राइस कैप लगा सकती है
9-BHARTI AIRTEL (GREEN)
शेयर पर CLSA की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 1,015 रुपये/शेयर तय किया है
10-PHOENIX MILLS (GREEN)
शेयर पर CLSA की खरीदारी की सलाह, लक्ष्य 1,711 रुपये/शेयर तय किया है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )