आज 8 मार्च को ट्रेड के अंतिम 30 मिनट में रिकवरी के बाद निफ्टी लगातार तीसरे सीधे सत्र के लिए उच्च स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ। बैंकों, ऑटो, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बढ़त के कारण निफ्टी मजबूत हुआ। यूएस फेड चेयर जेरोम पॉवेल (US Fed Chair Jerome Powell) के दरों में अधिक बढ़ोतरी के संकेत के बाद एशियाई बाजारों में कमजोरी के चलते इंडेक्स दिन के निचले स्तर 17,602 पर फिसल गया। हालांकि बाद के ट्रेड में इंडेक्स 43 अंक बढ़कर 17,754 पर बंद हुआ। इंडेक्स ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसकी क्लोजिंग शुरुआती स्तर से अधिक रही। एक्सपर्ट्स ने कहा कि 17,800 का स्तर इंडेक्स में आगे की तेजी के लिए अहम होगा। इंडेक्स 17,600-17,500 के स्तर पर सपोर्ट मिलने के साथ 18,000 तक चढ़ सकता है।
डेली चार्ट पर इंडेक्स को अपने 9-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) के पास सपोर्ट मिला है। ये सपोर्ट 17,597 के स्तर पर दिखाई दिया है।
गुरूवार 9 मार्च को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल
SAMCO Securities के रोहन पाटिल ने कहा "ज्यादतर समय प्राइसेस शॉर्ट टर्म एवरजे के ऊपर ऊपर और पिछले दिन के कैंडल की सीमा के अंदर कारोबार कर रही थी। मोमेंटम ऑसिलेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 14) पिछले दो महीनों से 55 - 25 रेंज के भीतर घूम रहा है। ये सुझाव दे रहा है कि 55 स्तरों के ऊपर एक ब्रेक आने पर ट्रेड में एक स्ट्रॉन्ग मोमेंटम सुनिश्चित होगा।
मोमेंटम में बदलाव के लिए इंडेक्स को 17,800-17,850 के स्तर को पार करना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें गिरावट आने पर 17,600 और 17,550 पर इंडेक्स को सपोर्ट मिलता हुआ दिखेगा।
गुरूवार 9 मार्च को कैसी रहेगी बैंक निफ्टी की चाल
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण बैंक निफ्टी नेगेटिव नोट पर 41,178 के स्तर पर खुला। शुरुआती टिक में ये 41,100 की ओर नीचे चला गया। लेकिन आखिरी घंटों में इसमें अच्छी तेजी देखी गई।
यह 227 अंक बढ़कर 41,577 पर बंद हुआ। इसमें एक बुलिश कैंडल बना। जो कि डेली चार्ट्स पर बुलिश एंगुलिंग पैटर्न जैसा नजर आया।
Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापड़िया ने कहा अब इसे 41,750 और फिर 42,000 के स्तर की ओर ऊपर चढ़ने के लिए 41,500 के स्तर से ऊपर टिकना होगा। जबकि नीचे की ओर फिसलने पर बैंक निफ्टी में 41,250 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है। इसके नीचे 41,000 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )