मंगलवार को बाजार में अवकाश के बाद आज बाजार में शुगर शेयरों की मिठास बढ़ी हुई दिखी। धामपुर शुगर, बलराम पुर शुगर, राजश्री शुगर्स, उत्तर शुगर, डालमिया भारत शुगर, द्वारिकेश शुगर के शेयर करीब 10 परसेंट तक ऊपर कारोबार करते नजर आये। अनुमान से ज्यादा उत्पादन और ज्यादा एक्सपोर्ट की उम्मीद में शुगर शेयरों ने तेजी दिखाई। वहीं अदाणी ग्रुप के कैश वाले शेयर आज फिर फुल जोश में दिखाई दिये। अदाणी विलमर, अदाणी गैस, अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी ग्रीन पांचों में 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा। इसके अलावा आज डीलिंग रूम्स में आरईसी (REC) और जीएनएफसी (GNFC) इन दो स्टॉक्स में सबसे ज्यादा एक्शन दिखाई दिया। जानते हैं डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने क्यों लगाया इन स्टॉक्स पर दांव-
यतिन ने कहा कि आज डीलिंग रूम्स में सबसे ज्यादा इस स्टॉक में एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आरईसी के शेयर में btst strategy अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। जानकारों का कहना है कि मई के रिव्यू में ये स्टॉक MSCI इंडेक्स में शामिल हो सकता है। इसमें घरेलू फंड्स की तरफ से खरीदारी होती हुई दिखाई दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 10 से 12 रुपये के अपसाइड देखने को मिल सकती है।
दूसरे शेयर के रूप में आज जीएनएफसी के शेयर में डीलिंग रूम्स में खूब एक्शन नजर आया। डीलर्स का कहना है कि आज HNIs ने इस शेयर में खरीदारी की। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 4-5% की पोजीशनल अपसाइड देखने को मिलेगी। जबकि FNO सेगमेंट में इसमें फ्रेश लॉन्ग बनते हुए दिखाई दिये।
बता दें कि सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)