Credit Cards

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 10 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 398.44 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,172.10 पर और निफ्टी 135.65 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी उछला, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
शुरुआती कुछ घंटों के सुस्त कारोबार के बाद, कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार पॉजिटिव दायरे में रहा, जिससे निफ्टी 25,200 के करीब बंद हुआ

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने पिछले सत्र की गिरावट को पीछे छोड़कर बढ़त के साथ कारोबार बंद किया। 9 अक्टूबर को निफ्टी 25,200 के करीब बंद हुआ। शुरुआती कुछ घंटों के सुस्त कारोबार के बाद, कारोबारी सत्र के अधिकांश हिस्से में बाजार पॉजिटिव दायरे में रहा, जिससे निफ्टी 25,200 के करीब बंद हुआ। आज निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ है।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 398.44 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,172.10 पर और निफ्टी 135.65 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी उछला, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि 25,030-25,000 तक की अनुमानित गिरावट पूरी हो चुकी और अब एक हायर स्विंग की जरूरत है। हालांकि, जब तक निफ्टी 25,182-25,225 के ऊपर नहीं जाता, तब तक मंदी के 24,982 की ओर बढ़ने का डर बना हुआ। वहीं, यह 25,200 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25,460 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।


निफ्टी ने अब 25,200 और 24,900 के बीच एक बड़ा ट्रेड़िग रेंज बना लिया है। सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धूपेश धमेजा का कहना है कि जब तक निफ्टी इस दायरे में रहेगा, उतार-चढ़ाव भरा रेंजबाउंड कारोबार जारी रहने की उम्मीद है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास मंडराता रहेगा। इसके आस-पास कई स्तरों पर सपोर्ट मौजूद है। ऊपर की ओर,जब तक 25,200-25,250 का रेजिस्टेंस पार नहीं हो जाता, तब तक मंदड़ियों की पकड़ मजबूत बनी रहने की उम्मीद है।

एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि ट्रेडरों को 'गिरावट पर खरीदारी' करनी चाहिए तथा नए लॉन्ग पोजीशन के बारे में तभी सोचना चाहिए जब निफ्टी 25250 अंक से ऊपर टिकने में कामयाब रहे।

 

TCS Q2 results : दूसरी तिमाही में TCS की CC रेवेन्यू ग्रोथ 0.8% रही, 11 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।