Credit Cards

Gainers & Losers: L&T, Prestige Estates और Lupin समेत 10 स्टॉक्स, बने सेंसेक्स की एक्सपायरी के धुरंधर

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज प्रेस्टिज एस्टेट्स (Prestige Estates), लुपिन (Lupin) और पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 16:57
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज रौनक रही। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 398.44 प्वाइंट्स यानी 0.49%% की बढ़त के साथ 82,172.10 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 135.65 प्वाइंट्स यानी 0.54% के उछाल के साथ 25,181.80 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

L&T । मौजूदा भाव: ₹3769.35 (+1.11%)
₹15000 करोड़ से अधिक के अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर पर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.80% उछलकर ₹3795.00 तक पहुंच गए।

Saatvik Green Energy । मौजूदा भाव: ₹551.40 (+9.99%)
सात्विक ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 460% उछलकर ₹118.8 करोड़ और रेवेन्यू 272% बढ़कर ₹915.7 करोड़ पहुंचा तो इसक जश्न शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 10% उछलकर ₹551.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।

Prestige Estates । मौजूदा भाव: ₹1580.35 (+4.41%)
वित्त वर्ष 2026 पहली छमाही के रिकॉर्ड सेल्स पर प्रेस्टिज एस्टेट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.73% उछलकर ₹1615.50 पर पहुंच गए। वित्त वर्ष 2025 की पूरी सेल्स वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में पार हो गई। पहली छमाही मे ₹18144 करोड़ की सेल्स रही जोकि सालाना आधार पर 157% अधिक रही।

Prakash Industries । मौजूदा भाव: ₹165.20 (+2.20%)
सितंबर तिमाही में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना की प्रकाश इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी 0.67% बढ़कर 2.94% पर पहुंची तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.85% उछलकर ₹166.25 पर पहुंच गए।

Lupin । मौजूदा भाव: ₹1957.45 (+2.72%)
लुपिन ने फ्लोरिडा के कोरल स्प्रिंग्स में एक फार्मा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.11% उछलकर ₹1984.05 पर पहुंच गए। इस प्रोजेक्ट में आरएंडी, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर कंपनी पांच साल में $25 करोड़ का निवेश करेगी।

ITI । मौजूदा भाव: ₹337.75 (-5.21%)
लगातार छह कारोबारी दिनों में 18% से अधिक की तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते सरकारी कंपनी आईटीआई के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.68% टूटकर ₹336.05 पर आ गए।

Bajaj Holdings & Investment । मौजूदा भाव: ₹11,913.00 (-1.32%)
एनएसई पर ₹11,898 के भाव पर 52.46 हजार शेयरों की ₹62.42 करोड़ में ब्लॉक डील पर बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.55% टूटकर ₹11885.45 पर आ गए।

Confidence Petroleum । मौजूदा भाव: ₹42.26 (-5.54%)
इनकम टैक्स अधिकारियों ने कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम के ऑफिस और प्लांट्स और तलाशी और जब्ती अभियान चलाया और इस खुलासे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.08% टूटकर ₹42.02 पर आ गए। इनकम टैक्स अधिकारियों की यह कार्रवाई 7 अक्टूबर को शुरू हुई और इसके दायरे में कंपनी के प्रमोटर और डायरेक्टर्स के घर भी रहे।

PB Fintech (Policybazaar) । मौजूदा भाव: ₹1735.00 (-1.67%)
पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक को बीमा कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.59% टूटकर ₹1718.85 पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमीशन को लेकर कंपनी जल्द दोबारा मोलभाव कर सकती है।

Story continues below Advertisement

Jyoti CNC Automation । मौजूदा भाव: ₹915.25 (-1.44%)
एनएसई पर ₹901.05 के भाव पर 1.80 लाख से अधिक शेयरों की ₹16.24 करोड़ में ब्लॉक डील पर ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के भाव आज इंट्रा-डे में 3.30% टूटकर ₹898.05 पर आ गए।