Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज रौनक रही। सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 398.44 प्वाइंट्स यानी 0.49%% की बढ़त के साथ 82,172.10 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 135.65 प्वाइंट्स यानी 0.54% के उछाल के साथ 25,181.80 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
L&T । मौजूदा भाव: ₹3769.35 (+1.11%)
₹15000 करोड़ से अधिक के अल्ट्रा-मेगा ऑर्डर पर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.80% उछलकर ₹3795.00 तक पहुंच गए।
Saatvik Green Energy । मौजूदा भाव: ₹551.40 (+9.99%)
सात्विक ग्रीन एनर्जी का जून तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 460% उछलकर ₹118.8 करोड़ और रेवेन्यू 272% बढ़कर ₹915.7 करोड़ पहुंचा तो इसक जश्न शेयरों ने भी मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 10% उछलकर ₹551.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है।
Prestige Estates । मौजूदा भाव: ₹1580.35 (+4.41%)
वित्त वर्ष 2026 पहली छमाही के रिकॉर्ड सेल्स पर प्रेस्टिज एस्टेट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.73% उछलकर ₹1615.50 पर पहुंच गए। वित्त वर्ष 2025 की पूरी सेल्स वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में पार हो गई। पहली छमाही मे ₹18144 करोड़ की सेल्स रही जोकि सालाना आधार पर 157% अधिक रही।
Prakash Industries । मौजूदा भाव: ₹165.20 (+2.20%)
सितंबर तिमाही में दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना की प्रकाश इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी 0.67% बढ़कर 2.94% पर पहुंची तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.85% उछलकर ₹166.25 पर पहुंच गए।
Lupin । मौजूदा भाव: ₹1957.45 (+2.72%)
लुपिन ने फ्लोरिडा के कोरल स्प्रिंग्स में एक फार्मा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सेटअप करने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.11% उछलकर ₹1984.05 पर पहुंच गए। इस प्रोजेक्ट में आरएंडी, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर कंपनी पांच साल में $25 करोड़ का निवेश करेगी।
ITI । मौजूदा भाव: ₹337.75 (-5.21%)
लगातार छह कारोबारी दिनों में 18% से अधिक की तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते सरकारी कंपनी आईटीआई के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.68% टूटकर ₹336.05 पर आ गए।
Bajaj Holdings & Investment । मौजूदा भाव: ₹11,913.00 (-1.32%)
एनएसई पर ₹11,898 के भाव पर 52.46 हजार शेयरों की ₹62.42 करोड़ में ब्लॉक डील पर बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.55% टूटकर ₹11885.45 पर आ गए।
Confidence Petroleum । मौजूदा भाव: ₹42.26 (-5.54%)
इनकम टैक्स अधिकारियों ने कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम के ऑफिस और प्लांट्स और तलाशी और जब्ती अभियान चलाया और इस खुलासे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.08% टूटकर ₹42.02 पर आ गए। इनकम टैक्स अधिकारियों की यह कार्रवाई 7 अक्टूबर को शुरू हुई और इसके दायरे में कंपनी के प्रमोटर और डायरेक्टर्स के घर भी रहे।
PB Fintech (Policybazaar) । मौजूदा भाव: ₹1735.00 (-1.67%)
पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक को बीमा कंपनियों ने कमीशन काटने की जानकारी दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.59% टूटकर ₹1718.85 पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमीशन को लेकर कंपनी जल्द दोबारा मोलभाव कर सकती है।
Story continues below Advertisement
Jyoti CNC Automation । मौजूदा भाव: ₹915.25 (-1.44%)
एनएसई पर ₹901.05 के भाव पर 1.80 लाख से अधिक शेयरों की ₹16.24 करोड़ में ब्लॉक डील पर ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के भाव आज इंट्रा-डे में 3.30% टूटकर ₹898.05 पर आ गए।