Colgate-Palmolive: इस शेयर में 5 साल की सबसे बड़ी गिरावट, गोल्डमैन सैक्स ने दी बेचने की सलाह, जानें कारण

Colgate-Palmolive Shares: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 22 मई को 6% की तेज गिरावट देखी गई। यह गिरावट कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। इसी के साथ, कंपनी का शेयर उस स्तर से भी नीचे चला गया है जिसे अमेरिकी ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स फर्म ने अपने डाउनसाइड टारगेट के तौर पर तय किया था

अपडेटेड May 22, 2025 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
Colgate-Palmolive Shares: गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि कोलगेट-पामोलिव का चौथी तिमाही के नतीजे उसकी उम्मीदों से कमजोर रहा

Colgate-Palmolive Shares: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज 22 मई को 6% की तेज गिरावट देखी गई। यह पिछले करीब 5 सालों में कंपनी के शेयरों में आई सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है। यह गिरावट कंपनी के जनवरी-मार्च तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। इसी के साथ, कंपनी का शेयर उस स्तर से भी नीचे चला गया है जिसे अमेरिकी ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स फर्म ने अपने डाउनसाइड टारगेट के तौर पर तय किया था।

गोल्डमैन सैक्स ने कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों को 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 2,630 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

कमजोर तिमाही प्रदर्शन

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि कोलगेट-पामोलिव का चौथी तिमाही का प्रदर्शन उसकी उम्मीदों से कमजोर रहा। कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 1.8% की गिरावट देखी गई, जो ब्रोकरेज के अनुमान से भी 3% कम था। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 6% की गिरावट देखी गई। हालांकि यह ब्रोकरेज के अनुमान से 5% बेहतर रहा।


मुनाफे पर दबाव, मार्जिन घटे

कंपनी के EBITDA मार्जिन में 1.70 फीसदी की गिरावट आई, जबकि ग्रॉस मार्जिन में 1.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, EBITDA मार्जिन में आई यह गिरावट तीन प्रमुख वजहों से हुई- कर्मचारियों की लागत में 0.60 फीसदी की बढ़ोतरी, विज्ञापन खर्च में 1 फीसदी की बढ़ोतरी और दूसरे खर्चों में 1.30 फीसदी की बढ़ोतरी।

ये सभी खर्चे कंपनी की बिक्री के अनुपात में बढ़े हैं, जिससे प्रॉफिटबिलिटी नकारात्मक असर पड़ा है। ब्रोकरेज का मानना है कि मौजूदा समय में ओरल केयर बिजनेस में कॉम्पिटीशन काफी बढ़ गया है, जिससे कंपनी के मार्जिन विस्तार की रणनीति पर असर पड़ सकता है।

शेयर में तेज गिरावट

गुरुवार को कारोबार के दौरान कोलगेट का शेयर 5.8% गिरकर ₹2,503.6 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। सुबह 10:20 बजे के करीब, यह स्टॉक 5.5% की गिरावट के साथ 2,512 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार इन 4 कारणों से क्रैश, सेंसेक्स 898 अंक टूटा, अमेरिका ने दी निवेशकों को नई टेंशन

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।