सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹94433 करोड़ घटा, किसने झेला सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 24,358.45 करोड़ रुपये घटकर 19,98,543.22 करोड़ रुपये रह गया। रुख के उलट भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 13,208.44 करोड़ रुपये बढ़ गया

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स 742.74 अंक या 0.90 प्रतिशत नीचे आया।

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 94433.12 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 742.74 अंक या 0.90 प्रतिशत नीचे आया।

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप बढ़ गया।

6 कंपनियों में से किसे कितना फायदा


सप्ताह के दौरान TCS का मार्केट कैप 27,334.65 करोड़ रुपये घटकर 11,54,115.65 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 24,358.45 करोड़ रुपये घटकर 19,98,543.22 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 20,051.59 करोड़ रुपये घटकर 15,00,917.42 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 11,888.89 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 10,83,998.73 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 7,330.72 करोड़ रुपये घटकर 5,84,789.77 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 3,468.82 करोड़ रुपये घटकर 6,59,096.12 करोड़ रुपये रह गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 13,208.44 करोड़ रुपये बढ़कर 7,34,763.97 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 5,282.15 करोड़ रुपये बढ़कर 5,85,292.83 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 3,095 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 10,18,008.73 करोड़ रुपये और

LIC का मार्केट कैप 506 करोड़ रुपये बढ़कर 5,83,828.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

IDFC First Bank में 9.99% हिस्सा खरीदने के लिए Currant Sea को RBI से भी मिली मंजूरी

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC का स्थान रहा।

नए सप्ताह में 21 जुलाई को मेनबोर्ड सेगमेंट में Anthem Biosciences की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। इसी दिन NSE SME पर Spunweb Nonwoven के शेयर लिस्ट होंगे। इसके बाद 23 जुलाई को Monika Alcobev IPO के BSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।