टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ा, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी का खिताब बरकरार रखा। कंपनी ने 34,507.55 करोड़ रुपये जोड़े और मार्केट कैप 17,59,276.14 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 41,967.5 करोड़ रुपये घट गया

अपडेटेड Apr 27, 2025 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
TCS का मार्केट कैप 53,692.42 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 1,18,626.24 करोड़ रुपये बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को सबसे अधिक फायदा हुआ। पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 659.33 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़ा। NSE निफ्टी 187.7 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानि TCS, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और ITC की वैल्यूएशन बढ़ी। दूसरी ओर भारती एयरटेल, ICICI Bank, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यूएशन में कमी आई।

TCS का मार्केट कैप 53,692.42 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,281.40 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 34,507.55 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मार्केट कैप 17,59,276.14 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 24,919.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,766.06 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 2,907.85 करोड़ रुपये बढ़कर 14,61,842.17 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 1,472.57 करोड़ रुपये बढ़कर 7,12,854.03 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 1,126.27 करोड़ रुपये बढ़कर 5,35,792.04 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितनी मार


दूसरी ओर भारती एयरटेल का मार्केट कैप 41,967.5 करोड़ रुपये घटकर 10,35,274.24 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 10,114.99 करोड़ रुपये घटकर 5,47,830.70 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 1,863.83 करोड़ रुपये घटकर 5,66,197.30 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 1,130.07 करोड़ रुपये कम होकर 10,00,818.79 करोड़ रुपये पर आ गया।

Sensex Outlook: 79300 से ऊपर का लेवल बदलेगा सेंटिमेंट, 28 अप्रैल के लिए क्या है अनुमान

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी का खिताब बरकरार रखा। इसके बाद HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।