Stocks to Watch: Ola Electric, V2 Retail और IRB Infra समेत इन शेयरों पर रखें खास नजर, तेज हलचल की गुंजाइश
Stocks to Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), वी2 रिटेल (V2 Retail), मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute) और आईआरबी इंफ्रा (IRB Infra) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 84.11 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल के साथ 84,562.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.90 प्वाइंट्स यानी 0.12 की बढ़त के साथ 25,910.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते इन स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
Max Healthcare Institute
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर मैक्स हेल्थकेयर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 74.3% बढ़कर ₹491.3 करोड़ और रेवेन्यू 25% उछलकर ₹2,135.5 करोड़ पर पहुंच गया।
V2 Retail Q2
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर वी2 रिटेल ₹1.93 करोड़ के कंसालिडेटेड लॉस से ₹17.23 करोड़ के मुनाफे में पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 86.5% उछलकर ₹708.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Narayana Hrudayala
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नारायण ह्रदयालय का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.60% बढ़कर ₹258.3 करोड़ और रेवेन्यू 20.3%% उछलकर ₹1,643.8 करोड़ पर पहुंच गया।
GMR Power and Urban Infra
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर जीएमआर पावर एंड इंफ्रा का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 248.2% बढ़कर ₹888.4 करोड़ और रेवेन्यू 30.8% उछलकर ₹1,810.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Ashoka Buildcon
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर अशोका बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 82.9% गिरकर ₹78 करोड़ और रेवेन्यू 25.6% फिसलकर 1,851.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एक्सपेश्नल लॉस जीरो से ₹219.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Ola Electric Mobility
ओला इलेक्ट्रिक ने देश भर में अपने प्रमुख स्टोर्स पर 4680 भारत सेल से चलने वाले गाड़ियों की टेस्ट राइड शुरू कर दी है। S1 Pro+ (5.2 kWh) कंपनी का पहला ऐसा प्रोडक्ट है जो स्वदेशी 4680 भारत सेल बैटरी पैक से लैस है।
IRB Infrastructure Developers
आईआरबी इन्फ्रा की प्राइवेट इंवेस्टमेंट इंफ्रा ट्रस्ट (InvIT) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को NHAI से टीओटी-17 बंडल के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। यह बंडल उत्तर प्रदेश में एनएच-27 पर लखनऊ-अयोध्या-गोरखपुर कॉरिडोर के 366 किलोमीटर और एनएच-731 पर लखनऊ-वाराणसी कॉरिडोर के एक हिस्से को 20 वर्षों की रेवेन्यू-लिंक्ड कंसेशन पीरियड के लिए है। इसके लिए NHAI को ट्रस्ट ₹9,270 करोड़ का अपफ्रंट बिड कंसेशन फीस देगी।
Karnataka Bank
कर्नाटक बैंक ने राघवेंद्र एस भट को 16 नवंबर से एक वर्ष की अवधि के लिए नया सीएमडी नियुक्त किया है।
Websol Energy System
वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने अपनी सहायक कंपनी वेबसोल रिन्यूएबल्स के जरिए आंध्र प्रदेश में 4 गीगावाट की इंटीग्रेटेड सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विकास के लिए आंध्र प्रदेश इकनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड (एपीईडीबी) के साथ एक एमओयू किया है।
Lupin
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने लुपिन की नागपुर में स्थित यूनिट-1 ओरल डोजेज मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की प्रोडक्ट-स्पेशिफिक प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन पूरी कर ली। यह जांच 10-14 के बीच हुई थी और इसमें जीरो ऑब्जर्वेशन मिले।
TruAlt Bioenergy
ट्रूअल्ट बायोएनर्जी ने आंध्र प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी सस्टेनेबल एविएशन बोर्ड फ्यूल प्रोडक्शन फैसिलिटीज में शुमार एक फैसिलिटी विकसित करने के लिए आंध्र प्रदेश इकनॉमिक डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत कंपनी करीब ₹2,250 करोड़ का निवेश करेगी।
Maruti Suzuki India
मारुति सुजुकी इंडिया ने 9 दिसंबर, 2024 से 29 अप्रैल, 2025 तक बनी ग्रैंड विटारा की 39,506 कारों को रिकॉल किया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इनमें से कुछ कारों में स्पीडोमीटर असेंबली (पार्ट) में तेल का इंडिकेटर और वार्निंग लाइट रही से काम नहीं कर रहा है।
बल्क डील्स
Sagility
नीदरलैंड की प्रमोटर सैजिलिटी बीवी ने सैजिलिटी के 76.9 करोड़ इक्विटी शेयर (16.4% हिस्सेदारी) ₹47.6 प्रति शेयर की दर से ₹3,660.44 करोड़ में बेच दिए। सितंबर 2025 तक इसकी कंपनी में 67.38% हिस्सेदारी थी। इसमें से 22.05 करोड़ शेयर (4.71% हिस्सेदारी) ₹1,049.65 करोड़ में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट कंपनी यूनिफी कैपिटल और उसके यूनिफी ब्लेंड फंड 2 ने खरीद लिए। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भी 3.13 करोड़ शेयर ₹149.39 करोड़, सोसाइटी जेनरल ने 8.48 करोड़ शेयर ₹403.75 करोड़, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की तरफ से नॉर्गेस बैंक ने ₹176.59 करोड़ में 3.71 करोड़ शेयर और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर ने ₹131.47 करोड़ में 2.76 करोड़ शेयर खरीद लिए।
ब्लॉक डील्स
Rain Industries
फर्स्ट वाटर कैपिटल एडवाइजर्स की फर्स्ट वाटर फंड ने ₹120 प्रति शेयर की दर से ₹31.2 करोड़ में रेन इंडस्ट्रीज के 26 लाख अतिरिक्त शेयर (0.77% हिस्सेदारी) खरीदे। इनमें से 12 लाख शेयर हरेश टीकमदास कासवानी ने ₹14.4 करोड़ में और 14 लाख शेयर के2 फैमिली प्राइवेट ट्रस्ट ने ₹16.8 करोड़ में बेचे हैं।
Shaily Engineering Plastics
प्रमोटर्स- अमित महेंद्र सांघवी और लक्ष्मण सांघवी ने शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के 1.5 लाख शेयर (0.32% हिस्सेदारी) ₹2,585.1 प्रति शेयर की दर से ₹38.77 करोड़ में बेच दिए। ये शेयर मॉर्गन स्टेनली आईएफएससी फंड, एसआई इन्वेस्टमेंट्स ब्रोकिंग और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं।
Pine Labs
मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) ने यूबीएस एजी से ₹36.28 करोड़ में ₹257.5 प्रति शेयर की दर से पाइन लैब्स के 14.09 लाख शेयर (0.1% हिस्सेदारी) खरीदी है।
एचबी पोर्टफोलियो, पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज और सूर्या रोशनी के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज और बैद फिनसर्व के राइट्स तो एल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।