Credit Cards

Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹2.10 लाख करोड़ बढ़ा, इन दो कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 56,799.01 करोड़ रुपये घटकर 21,03,829.74 करोड़ रुपये रह गया। Tata Consultancy Services का मार्केट कैप 42,639.16 करोड़ रुपये बढ़कर 15,56,772.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Jul 21, 2024 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
सेंसेक्स शुक्रवार, 19 जुलाई को 81,587.76 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,10,330.26 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.31 अंक या 0.10 प्रतिशत के लाभ में रहा। सेंसेक्स शुक्रवार, 19 जुलाई को 81,587.76 के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। ‘मुहर्रम’ के मौके पर 17 जुलाई को शेयर बाजार बंद रहे थे।

गुजरे सप्ताह TCS (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 42,639.16 करोड़ रुपये बढ़कर 15,56,772.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। LIC (Life Insurance Corporation of India) का m-cap 36,748.23 करोड़ रुपये बढ़कर 7,01,695.24 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 33,569.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,44,396.43 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 26,372.23 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,576.49 करोड़ रुपये,

हिंदुस्तान यूनिलीवर का 24,494.49 करोड़ रुपये बढ़कर 6,40,651.30 करोड़ रुपये, ITC का 19,420.52 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,92,679.30 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 16,223.03 करोड़ रुपये बढ़कर 8,31,928.39 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 10,863.44 करोड़ रुपये बढ़कर 8,78,531.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बाकी 2 कंपनियों को कितना नुकसान


इस रुख के उलट Reliance Industries का मार्केट कैप 56,799.01 करोड़ रुपये घटकर 21,03,829.74 करोड़ रुपये रह गया। HDFC Bank की बाजार हैसियत 13,124.01 करोड़ रुपये घटकर 12,22,701.34 करोड़ रुपये रह गई।

Stockology: बजट वाले सप्ताह में नक्षत्रों के हिसाब से कैसा रह सकता है शेयर बाजार का हाल? क्यो होनी चाहिए स्ट्रैटेजी

टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इं​फोसिस, LIC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा। 22 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। इनमें से 7 SME सेगमेंट की हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में Sanstar के शेयर BSE और NSE पर 26 जुलाई को लिस्ट होंगे। साथ ही 7 कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं।

Dividend Stock: टायर कंपनी देने वाली है ₹194 का डिविडेंड, 25 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।