Credit Cards

टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap ₹60676 करोड़ बढ़ा, इस बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में Reliance Industries Limited पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 7,848.84 करोड़ रुपये बढ़ गया। रुख के उलट LIC का मार्केट कैप 15306.5 करोड़ रुपये घटकर 5,61,881.17 करोड़ रुपये रह गया।

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 739.87 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 60,675.94 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदा भारतीय स्टेट बैंक और HDFC Bank को हुआ। शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 739.87 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़ा। वहीं निफ्टी 268 अंक या 1.10 प्रतिशत के फायदे में रहा।

टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट आई।

5 कंपनियों में से किसे कितना फायदा


सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 20,445.82 करोड़ रुपये बढ़कर 7,63,095.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक फायदा SBI को ही हुआ। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 14,083.51 करोड़ रुपये बढ़कर 15,28,387.09 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 9,887.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,01,310.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 8,410.6 करोड़ रुपये बढ़कर 10,68,260.92 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7,848.84 करोड़ रुपये बढ़कर 18,59,023.43 करोड़ रुपये हो गया।

BSE स्मॉलकैप कंपनी ने घोषित किया ₹100 का अंतरिम डिविडेंड, 21 अगस्त रिकॉर्ड डेट; ₹21.50 का फाइनल डिविडेंड भी जल्द

बाकी 5 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट LIC का मार्केट कैप 15,306.5 करोड़ रुपये घटकर 5,61,881.17 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 9,601.08 करोड़ रुपये घटकर 5,35,547.44 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 6,513.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 10,18,982.35 करोड़ रुपये, TCS का 4,558.79 करोड़ रुपये घटकर 10,93,349.87 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,630.12 करोड़ रुपये घटकर 5,83,391.76 करोड़ रुपये रहा।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 17, 2025 12:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।