Credit Cards

टॉप 10 कंपनियों में से 4 का m-cap ₹1 लाख करोड़ बढ़ा, LIC को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 7,645.85 करोड़ रुपये घटकर 19,22,693.71 करोड़ रुपये पर आ गया। TCS का मार्केट कैप 17,909.53 करोड़ रुपये घटकर 12,53,486.42 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 12:54 PM
Story continues below Advertisement
LIC का मार्केट कैप 59,233.61 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,120.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 4 के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 1,01,369.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। शेयर बाजार में सुस्ती के रुख के बीच सबसे अधिक फायदे में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) रही। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 270.07 अंक या 0.33 प्रतिशत नीचे आ गया। सप्ताह के दौरान HDFC Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और LIC के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 34,852.35 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

सप्ताह के दौरान LIC का मार्केट कैप 59,233.61 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,120.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 19,589.54 करोड़ रुपये बढ़कर 7,25,036.13 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 14,084.2 करोड़ रुपये बढ़कर 10,58,766.92 करोड़ रुपये और HDFC Bank का मार्केट कैप 8,462.15 करोड़ रुपये बढ़कर 14,89,185.62 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 6 कंपनियों को कितना नुकसान


इस रुख के उलट TCS का मार्केट कैप 17,909.53 करोड़ रुपये घटकर 12,53,486.42 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7,645.85 करोड़ रुपये घटकर 19,22,693.71 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 4,061.05 करोड़ रुपये घटकर 5,70,146.49 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 2,605.81 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 10,31,262.20 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 1,973.66 करोड़ रुपये घटकर 5,52,001.22 करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 656.45 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,49,220.46 करोड़ रुपये पर आ गया।

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में Reliance Industries अव्वल

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, TCS, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, LIC, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का स्थान रहा। नए सप्ताह में 2 जून को मेनबोर्ड सेगमेंट में Leela Hotels और Aegis Vopak Terminals के शेयर BSE, NSE पर अपनी शुरुआत करेंगे। 3 जून को Prostarm Info Systems की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। इसी दिन NSE SME पर Nikita Papers और Blue Water Logistics के शेयर लिस्ट होंगे।

3 जून को ही Astonea Labs कंपनी BSE SME पर अपनी शुरुआत करेगी। Scoda Tubes के शेयर BSE, NSE पर 4 जून को लिस्ट होंगे। इसी दिन NR Vandana Textile और Neptune Petrochemicals की लिस्टिंग NSE SME पर 4 जून को होगी।

इन 3 शेयरों में मिल सकता है 21% तक रिटर्न, ICICI सिक्योरिटीज ने दी 'buy' की सलाह

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 01, 2025 12:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।