Credit Cards

टॉप 10 कंपनियों का m-cap ₹3.84 लाख करोड़ बढ़ा, HDFC Bank को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में Reliance Industries पहले स्थान पर कायम रही। कंपनी का मार्केट कैप 74,766.36 करोड़ रुपये बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ रुपये हो गया। TCS का मार्केट कैप 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank का मार्केट कैप 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 3,84,004.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में HDFC Bank और भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत के फायदे में रहा।

सप्ताह के दौरान HDFC Bank का मार्केट कैप 76,483.95 करोड़ रुपये बढ़कर 14,58,934.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 75,210.77 करोड़ रुपये बढ़कर 10,77,241.74 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 74,766.36 करोड़ रुपये बढ़कर 17,24,768.59 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी की 7 कंपनियां कितने फायदे में


इसी तरह ICICI Bank का 67,597 करोड़ रुपये बढ़कर 10,01,948.86 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 38,420.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,11,381.46 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 24,114.55 करोड़ रुपये बढ़कर 11,93,588.98 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 14,712.85 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,68,061.13 करोड़ रुपये, ITC का 6,820.2 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,665.77 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 3,987.14 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,846.48 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 1,891.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,57,945.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Bonus Share: 3 साल में 1400% रिटर्न, अब 6 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही कंपनी

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: HDFC Bank, Tata Consultancy Services, भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।