Credit Cards

Bonus Share: 3 साल में 1400% रिटर्न, अब 6 साल बाद बोनस शेयर देने जा रही कंपनी

Captain Technocast Bonus Share: यह गुजरात के राजकोट की कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और डिफेंस सहित कई इंडस्ट्रीज के लिए कास्टिंग्स की एक ब्रॉड रेंज मैन्युफैक्चर करती है। इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर की कीमत BSE पर वर्तमान में 529.90 रुपये है।

प्रीमियम इंडस्ट्रियल कास्टिंग्स की मैन्युफैक्चरर, एक्सपोर्टर और सप्लायर कैप्टन टेक्नोकास्ट अपने शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर एक नया शेयर बोनस के तौर पर फ्री मिलेगा। बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने पहले रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2025 तय की थी। लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया है। कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही नई रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी। तय तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इससे पहले कंपनी ने साल 2019 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर की कीमत बीएसई पर वर्तमान में 529.90 रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। 52 सप्ताह का उच्च स्तर 606 रुपये है, जो 30 जनवरी 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 180 रुपये 16 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया।

3 साल में 1400 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न


Captain Technocast एक मल्टीबैगर है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 3 साल में 1458 प्रतिशत और 5 साल में 3352 प्रतिशत मजबूत हुआ है। इस रिटर्न के साथ शेयर ने 3 साल में 50000 रुपये के 7 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये के 15 लाख रुपये से ज्यादा बना दिए होंगे। लेकिन तभी जब बीच में शेयर न बेचे गए होंगे। इसी तरह 5 साल में 50000 रुपये का अमाउंट 17 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का अमाउंट 34 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा।

कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर की कीमत केवल एक साल में लगभग 185 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। साल 2023 में आखिरी बार शेयरहोल्डर्स को 20 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिला था।

Multibagger Stock: केवल एक साल में 4200% रिटर्न, साल 2025 में अभी तक 300% चढ़ी कीमत

Captain Technocast Limited की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। यह गुजरात के राजकोट की कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और डिफेंस सहित कई इंडस्ट्रीज के लिए कास्टिंग्स की एक ब्रॉड रेंज मैन्युफैक्चर करती है। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 62.67 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 3.70 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।