Dividend Stocks: कई प्रमुख कंपनियां 2 जून 2025 से शुरू हो रहे हफ्ते में डिविडेंड बांटने वाली हैं। वहीं, कुछ कंपनियों में बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और बायबैक जैसे कॉरपोरेट एक्शन भी दिखेंगे। इनका फायदा उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट समेत कई डिटेल के बारे में जानना जरूरी है।
कौन-सी कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड
Larsen & Toubro, HDFC AMC, IndiaMART और Dr. Lal PathLabs जैसी कंपनियां भी डिविडेंड बांटने वाली हैं। इनकी रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल के लिए आप नीचे दी गई टेबल दे सकते हैं।
डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट
स्टॉक स्प्लिट: शेयर की लिक्विडिटी में इजाफा
Coforge Ltd 4 जून से अपने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹2 के 5 हिस्सों में विभाजित करेगी। यह कदम रिटेल निवेशकों के लिए शेयर को अधिक सुलभ बनाने और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।
बोनस इश्यू और बायबैक से रिटर्न कमाने का मौका
बोनस इश्यू और बायबैक निवेशकों के लिए अतिरिक्त रिटर्न का जरिया बन सकते हैं। इस महीने Shalibhadra Finance ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी हर एक शेयर पर निवेशकों को तीन अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसका एक्स-डेट 4 जून तय किया गया है।
इसी तरह, Shilchar Technologies ने भी 1:2 बोनस इश्यू घोषित किया है, जिसके तहत हर दो शेयरों पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इस बोनस का एक्स-डेट 6 जून है।
वहीं, SIS Ltd ने 6 जून को अपने शेयरों का बायबैक शुरू करने की योजना बनाई है। बायबैक से आमतौर पर कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत होता है, क्योंकि इससे जाहिर होता है कि कंपनी को अपने स्टॉक की वैल्यू पर काफी ज्यादा भरोसा है।
स्प्लिट, बोनस इश्यू और बायबैक की डिटेल
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।