Dividend Stocks: जून के पहले हफ्ते में डिविडेंड बांट रहीं 27 कंपनियां, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: जून के पहले हफ्ते में TCS, Tata Motors, HDFC AMC समेत 27 कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। साथ ही Coforge स्टॉक स्प्लिट, Shalibhadra और Shilchar बोनस इश्यू और SIS का बायबैक भी तय है। इनका फायदा उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट समेत कुछ अहम चीजों के बारे में जानना जरूरी है।

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 9:45 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स ने ₹6 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Dividend Stocks: कई प्रमुख कंपनियां 2 जून 2025 से शुरू हो रहे हफ्ते में डिविडेंड बांटने वाली हैं। वहीं, कुछ कंपनियों में बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और बायबैक जैसे कॉरपोरेट एक्शन भी दिखेंगे। इनका फायदा उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट समेत कई डिटेल के बारे में जानना जरूरी है।

कौन-सी कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड

  • टाटा मोटर्स ने ₹6 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी एक्स-डेट 4 जून तय की गई है। कंपनी की ईवी रणनीति और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स इसके मजबूत प्रदर्शन की गवाही देते हैं।
  • TCS भी ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड इसी दिन देगी। IT क्षेत्र की यह दिग्गज कंपनी लगातार शेयरधारकों को रिटर्न देती रही है।
  • सार्जनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने ₹8.35 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट 6 जून है।
  • टाटा ग्रुप की एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी यूनिट रैलिस इंडिया भी 5 जून को ₹2.5 का फाइनल डिविडेंड देगी।

Larsen & Toubro, HDFC AMC, IndiaMART और Dr. Lal PathLabs जैसी कंपनियां भी डिविडेंड बांटने वाली हैं। इनकी रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल के लिए आप नीचे दी गई टेबल दे सकते हैं।


डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पूरी लिस्ट

कंपनी का नाम एक्स तारीख डिविडेंड प्रकार राशि (₹)
Atishay Ltd 3 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 1
Larsen & Toubro Ltd 3 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 34
Nuvama Wealth Management Ltd 3 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड 69
Sunshield Chemicals Ltd
3 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 2.5
INOX India Ltd 4 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 2
Seshasayee Paper and Boards Ltd 4 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 2.5
Tata Motors Ltd 4 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 6
Tata Consultancy Services Ltd (TCS) 4 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 30
Jindal Saw Ltd 5 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 2
Rallis India Ltd 5 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 2.5
Bank of Baroda 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 8.35
Container Corporation of India Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 2
East India Drums and Barrels Mfg. Ltd 6 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड घोषित नहीं
HDFC Asset Management Co. Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 90
High Energy Batteries India Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 3
IFGL Refractories Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 1
IndiaMART InterMESH Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 30
IndiaMART InterMESH Ltd 6 जून 2025 विशेष डिविडेंड 20
JSW Energy Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 2
Dr. Lal PathLabs Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 6
L&T Technology Services Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 38
Maithan Alloys Ltd 6 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड 7
Nicco Parks & Resorts Ltd 6 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड 0.4
QGO Finance Ltd 6 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड 0.15
TAAL Enterprises Ltd 6 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड 30
Tata Steel Ltd 6 जून 2025 फाइनल डिविडेंड 3.6
Technocraft Industries (India) Ltd 6 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड 20
Toss The Coin Ltd 6 जून 2025 अंतरिम डिविडेंड 0.5

स्टॉक स्प्लिट: शेयर की लिक्विडिटी में इजाफा

Coforge Ltd 4 जून से अपने ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹2 के 5 हिस्सों में विभाजित करेगी। यह कदम रिटेल निवेशकों के लिए शेयर को अधिक सुलभ बनाने और बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।

बोनस इश्यू और बायबैक से रिटर्न कमाने का मौका

बोनस इश्यू और बायबैक निवेशकों के लिए अतिरिक्त रिटर्न का जरिया बन सकते हैं। इस महीने Shalibhadra Finance ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यानी हर एक शेयर पर निवेशकों को तीन अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। इसका एक्स-डेट 4 जून तय किया गया है।

इसी तरह, Shilchar Technologies ने भी 1:2 बोनस इश्यू घोषित किया है, जिसके तहत हर दो शेयरों पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इस बोनस का एक्स-डेट 6 जून है।

वहीं, SIS Ltd ने 6 जून को अपने शेयरों का बायबैक शुरू करने की योजना बनाई है। बायबैक से आमतौर पर कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा मजबूत होता है, क्योंकि इससे जाहिर होता है कि कंपनी को अपने स्टॉक की वैल्यू पर काफी ज्यादा भरोसा है।

स्प्लिट, बोनस इश्यू और बायबैक की डिटेल

कंपनी का नाम एक्स तारीख कॉर्पोरेट एक्शन
Capital Infra Trust 3 जून 2025
इनकम डिस्ट्रीब्यूशन (इन्विट)
Rajnish Wellness Ltd 3 जून 2025
राइट इश्यू – इक्विटी शेयर
Coforge Ltd 4 जून 2025
स्टॉक स्प्लिट ₹10 से ₹2
Franklin Industries Ltd
4 जून 2025
राइट इश्यू – इक्विटी शेयर
Shalibhadra Finance Ltd 4 जून 2025 बोनस इश्यू – 3:1
Shilchar Technologies Ltd 6 जून 2025 बोनस इश्यू – 1:2
SIS Ltd 6 जून 2025 शेयर बायबैक
Som Datt Finance Corporation Ltd 6 जून 2025
राइट इश्यू – इक्विटी शेयर

यह भी पढ़ें : Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 01, 2025 9:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।