Credit Cards

Concord Biotech के शेयरों में हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, बिक सकते हैं 468.40 करोड़ के शेयर

Concord Biotech Block Deal: सेलर एंटिटी ओंटेरियो इंक (Ontario Inc) के पास लेन-देन के बाद Concord Biotech में दो फीसदी की शेष हिस्सेदारी होगी। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रो ने बताया कि इस शेष हिस्सेदारी की बिक्री से पहले 90 दिनों की लॉक-इन पीरियड हो सकती है

अपडेटेड May 27, 2024 पर 8:57 PM
Story continues below Advertisement
बायोफार्मा और एपीआई प्लेयर कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है।

बायोफार्मा और एपीआई प्लेयर कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। शेयरहोल्डर ओंटारियो इंक कंपनी में अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। यह ब्लॉक डील करीब 468.40 करोड़ रुपये की होने की संभावना है, जिसके लिए फ्लोर प्राइस 1320 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। CNBC-TV18 को यह जानकारी सूत्रों ने दी है। कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में आज 27 मई को 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 1442.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 15,088 करोड़ रुपये है।

Ontario Inc के पास Concord Biotech में बचेगी 2% हिस्सेदारी

सेलर एंटिटी ओंटेरियो इंक (Ontario Inc) के पास लेन-देन के बाद Concord Biotech में दो फीसदी की शेष हिस्सेदारी होगी। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रो ने बताया कि इस शेष हिस्सेदारी की बिक्री से पहले 90 दिनों की लॉक-इन पीरियड हो सकती है। इस लेन-देन के लिए सिटीग्रुप एकमात्र बुक रनर है।


अगस्त 2023 में जब कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर मार्केट में आए थे, तब झुनझुनवाला फैमिली ने इसमें निवेश किया था। अगस्त 2023 में लिस्टिंग के बाद से कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर 53 फीसदी तक बढ़ गए हैं। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में मामूली गिरावट आई है। 18 अगस्त 2023 को शेयर अपने इश्यू प्राइस से 21 फीसदी प्रीमियम पर एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे।

कैसे रहे Concord Biotech के तिमाही नतीजे

मार्च 2024 तिमाही में कॉनकॉर्ड बायोटेक का नेट प्रॉफिट 97.21 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 में 93.51 करोड़ रुपये से 3.97 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 318.97 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2023 में 272.59 करोड़ रुपये से 17.02% अधिक है। मार्च 2024 में EBITDA 145.10 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2023 में 141.26 करोड़ रुपये से 2.72% अधिक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।