Consumer stocks : देश में उपभोक्ता खर्च बढ़ाने के लिए उपभोग कर में की गई कटौती के बावजूद सितंबर तक के तीन महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारतीय कंज्यूमर शेयरों में अपनी हिस्सेदारी काफी कम कर दी है। शीला राठी सहित मॉर्गन स्टेनली के दूसरे एनालिस्ट्स ने एक नोट में लिखा है कि कंज्यूमर शेयरों में विदेशी हिस्सेदारी में पिछली तिमाही और पिछले वर्ष की तुलना में काफी कमी आई है। इनके कवरेज के तहत आने वाले शेयरों में ट्रेंट लिमिटेड और ब्रेनबीज़ सॉल्यूशंस लिमिटेड में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा घटी है।
2 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीज़न के दौरान हुआ खर्च 8.5 फीसदी बढ़ा
इस बीच, रिटेल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बिज़ोम द्वारा ब्लूमबर्ग न्यूज़ को दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 22 सितंबर से 21 अक्टूबर के बीच त्योहारी सीज़न के दौरान हुआ खर्च पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.5 फीसदी बढ़ा है। हाल ही में हुई बड़ी टैक्स कटौती ने कारों और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर रसोई के बर्तनों और मिठाइयों तक,हर चीज़ की खरीदारी बढ़ाने में योगदान दिया है।
नोमुरा होल्डिंग्स और बैंक ऑफ़ अमेरिका कॉर्प की राय
नोमुरा होल्डिंग्स इंक. के एक्सपर्ट्स ने पिछले हफ़्ते जारी एक नोट में कहा है कि बिक्री में इस तेज़ी पर सावधानी से नजर रखनी चाहिए क्योंकि इसकी कुछ वजह पेंटअप डिमांड भी हो सकती है। एक दूसरी रिपोर्ट में, बैंक ऑफ़ अमेरिका कॉर्प के विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि स्थितियां थोड़ी सही हुई हैं,लेकिन सेंटीमेंट और डिमांड पर धीमी अर्निंग ग्रोथ,कमज़ोर लेबर मार्केट और घटते वेल्थ इफेक्ट का असर अभी भी बना हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।