Bonus Share: नवरत्न कंपनी कर रही बोनस शेयर देने की तैयारी, 22 मई को बोर्ड मीटिंग; स्टॉक 2% उछला

Container Corporation of India Bonus Share: मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 54.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 45400 करोड़ रुपये है। कंपनी ने इससे पहले 4 बार बोनस शेयर बांटे हैं

अपडेटेड May 19, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Container Corporation of India को CONCOR के नाम से भी जाना जाता है।

Container Corporation of India Share: नवरत्न कंपनी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। प्रपोजल पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 22 मई को मीटिंग करने वाला है। इससे पहले कंपनी ने 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। इसके अलावा कंपनी ने साल 2017, 2013 और 2008 में भी बोनस शेयर बांटे थे।

Container Corporation of India को CONCOR के नाम से भी जाना जाता है। यह सरकार के मालिकाना हक वाली एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स कंपनी है। इसमें मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 54.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अभी तक दो बार 4.25 और 3.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

CONCOR का शेयर 3.5 प्रतिशत तक उछला


शेयर में 19 मई को BSE पर 3.5 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 756.70 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 747.30 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 45500 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 32 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल एक सप्ताह में 8 प्रतिशत की मजबूती देख चुका है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का ​उच्च स्तर 1,193.95 रुपये है, जो 4 जून 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 601.65 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,201.90 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 343.44 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.64 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2023—24 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,632.49 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,230.79 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 20.20 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

AGR Dues: टेलिकॉम कंपनियों को नहीं मिलेगी राहत, सुप्रीम कोर्ट से Vodafone Idea, Bharti Airtel की याचिका खारिज

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: May 19, 2025 3:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।