Get App

आज बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के करेंट लेवल्स पर कैसे लगाएं दांव, किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा

आज के लिए बाजार पर राय देते हुए Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में अहम रिवर्सल आ चुका है। निफ्टी आज या अगले दो दिनों में 24000 के टारगेट तक जा सकता है। इसमें करेंट लेवल पर बाईंग करने की सलाह होगी। निफ्टी में 23550 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 2:19 PM
आज बाजार में निफ्टी और बैंक निफ्टी के करेंट लेवल्स पर कैसे लगाएं दांव, किन स्टॉक्स में ट्रेड से होगा मुनाफा
SAIL पर Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने खरीदारी की राय दी। उन्होंने इसका टारगेट 125 रुपये तय किया है

Midcap Mantra: बाजार में तेजी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी दिख रही है। इंट्राडे में निफ्टी 23,700 के पार निकलता हुआ नजर आया। इंट्राडे में निफ्टी बैंक 51,000 के पार निकलता हुआ दिखाई दिया। डॉलर की मजबूती से IT शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। NIFTY IT करीब 1.5% ऊपर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। TCS, इंफोसिस और HCL टेक में करीब एक से दो परसेंट की तेजी नजर आई। मिडकैप IT में तेजी ज्यादा दिखाई दी। इंफोएज 5% उछाल के साथ बना वायदा का टॉप गेनर बना। इस बीच सीएनबीसी-आवाज़ के मिडकैप मंत्रा शो में आज Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से अच्छे स्टॉक्स बताने के साथ आज बाजार पर अपनी राय दी।

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा की निफ्टी पर राय

Nirmal Bang Securities के नीरव छेड़ा ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी में अहम रिवर्सल आ चुका है। इसकी वजह से आज और आने वाले दो-तीन दिनों में निफ्टी में अच्छी बाईंग देखने को मिल सकती है। निफ्टी आज या अगले दो दिनों में 24000 के टारगेट तक जा सकता है। इसमें करेंट लेवल पर बाईंग करने की सलाह होगी। निफ्टी में 23550 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 24000 के लेक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें