Cyient DLM का शेयर धड़ाम! 13% लुढ़का, छुआ 52 वीक का फ्रेश लो

Cyient DLM Share Price: कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर में आई बड़ी गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4000 करोड़ रुपये रह गया है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 40 प्रतिशत कम होकर 10.99 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
Cyient DLM के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 जुलाई 2023 को हुई।

Cyient DLM Stock Price: इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली Cyient DLM के शेयरों में 22 जनवरी को 13 प्रतिशत की तगड़ी गिरावट आई। बीएसई पर दिन में कीमत 15 प्रतिशत तक टूटकर 506.05 रुपये के लो तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर भी है। बाद में शेयर थोड़ा संभला और कारोबार खत्म होने पर 13.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 515.70 रुपये पर सेटल हुआ। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा और मार्जिन घटने से शेयर में बिकवाली का दबाव रहा।

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 40 प्रतिशत कम होकर 10.99 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 18.44 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 444.23 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 321.04 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2024 तिमाही में Cyient DLM के खर्च बढ़कर 436.07 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 305.66 करोड़ रुपये पर थे।

2025 में अब तक 23 प्रतिशत नीचे आया Cyient DLM


साल 2025 में अब तक Cyient DLM का शेयर 23 प्रतिशत टूट चुका है। कंपनी जून 2027 में अपना IPO लाई थी। यह 71.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 जुलाई 2023 को हुई। लिस्टिंग के दिन शेयर का बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस 420.75 रुपये था।

Jio Financial Services और BlackRock ने म्यूचुअल फंड कारोबार में लगाए ₹117 करोड़, खरीदे 5.85 करोड़ शेयर

Cyient DLM की प्रमोटर आईटी फर्म Cyient है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर में आई बड़ी गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4000 करोड़ रुपये रह गया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 22, 2025 10:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।