Daily Voice:हाल में आई तेज रैली के बाद अब हमें बाजार में थोड़े समय (एक तिमाही या उससे ज्यादा) कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। देश की ग्रोथ स्टोरी को देखते हुए लगता है कि अगर मौजूदा स्तरों से निफ्टी में 5 फीसदी का करेक्शन आता है तो बाजार निवेशकों के लिए और आकर्षक बन जाएगा। बाजार अपने हाई पर है लेकिन पिछले हाई और वर्तमान हाई के बीच के प्रॉफिट के संयोजन को देखते हुए ये अभी भी बहुत महंगा नहीं हुआ है। ये बातें मोतीलाल ओसवाल एएमसी के कार्यकारी निदेशक प्रतीक अग्रवाल ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कही हैं।
डिफेंस और ईएमएस शेयरों पर भी पॉजिटिव नजरिया
एसेट मैनेजमेंट, इन्वेस्टमेंच बैंकिंग, एडवाइजरी सर्विसेज और सेल्स रिसर्च का लगभग तीन दशकों के अनुभव रखने वाले प्रतीक का कहना है कि तेजी से बढ़ते एनबीएफसी और रिटेल बैंक, इंजीनियरिंग और नए जमाने के टेक शेयरों को किसी अच्छे पोर्टफोलियो में होना ही चाहिए। वह रक्षा और ईएमएस क्षेत्रों पर भी सकारात्मक बने हुए हैं। प्रतीक अग्रवाल डिफेंस और ईएमएस शेयरों पर भी पॉजिटिव नजरिया रखते हैं।
मिड और स्मॉलकैप में जारी रहेगी तेजी
क्या आपको लगता है कि अब तक के तेज़ उछाल के बावजूद छोटे-मझोले शेयरों की तेजी जारी रहेगी? इसके जवाब में प्रतीक ने कहा कि इनके वैल्यूएशन में बढ़त हो रही है। घरेलू निवेशकों की तरफ से स्मॉलकैप सेक्टर में हो रहे निवेश को देखते हुए लगता है कि इस सेक्टर में क्वालिटी शेयरों में तेजी जारी रहेगी। हालांकि बीच-बीच में कंसोलीडेशन की संभावना से नकारा नहीं जा सकता।
अगले वित्तीय वर्ष से आईटी शेयर पकडे़ंगे जोरदार रफ्तार
क्या आईटी सेक्टर के लिए चालू वित्त वर्ष की समाप्ति सिंगल डिजिट ग्रोथ के साथ होगी। लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में ये मजबूत प्रदर्शन दिखाएगा? इसके जबाव में प्रतीक ने कहा कि जब कोई ऐसी नई तकनीक आती है जो पुरानी तकनीक को पीछे छोड़ देती है तो आईटी सेक्टर में नई डील्स होती दिखती हैं। मौजूदा समय में एआई (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) एक ऐसी तकनीक है जो सभी का ध्यान खींच रही है। आगे हमें एआई पर फोकस करने वाली कंपनियों में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, आर्थिक मंदी की चिंताओं को देखते हुए, इसके फलीभूत होने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में लगता है कि आईटी सेक्टर के लिए चालू वित्त वर्ष की समाप्ति सिंगल डिजिट ग्रोथ के साथ होगी। लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में ये तेज रफ्तार पकड़ता दिखेगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।