Quantum AMC में एसोसिएट फंड मैनेजर जॉर्ज थॉमस (George Thomas) ने मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "अर्निंग ग्रोथ में निरंतर मजबूती की उम्मीद है। इनपुट लागत में कमी और अनुकूल घरेलू मांग के माहौल से अर्निंग ग्रोथ में मजबूती देखने को मिल सकती है।" कई सेक्टर्स में इक्विटी रिसर्च में 6 सालों के अनुभवी थॉमस का मानना है कि हालांकि निर्यात पर निर्भर सेक्टर्स में कुछ कमी हो सकती है। लेकिन घरेलू अर्थव्यवस्था में समग्र मांग और खपत के रुझान अनुकूल बने हुए हैं। उनका यह भी कहना है कि फंड हाउस फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और आईटी पर ओवरवेट हैं। वे कहते हैं, ''आईटी एक्सपोजर बड़ी आईटी सर्विस कंपनियों के जरिए होता है। यहां लंबी अवधि की संभावनाओं को देखते हुए वैल्यूएशन आकर्षक होता है।''
पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश-
प्रश्न: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले पर आपकी क्या राय है?
George Thomas का कहना है कि MPC (मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी) ने मोटे तौर पर बाजार की उम्मीदों के अनुरूप, ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा। पिछले वर्ष 250 बीपीएस की तेज वृद्धि का असर अभी भी सिस्टम पर नजर आ रहा है। इससे महंगाई कम हो रही है। वित्त वर्ष 24 में इसके और कम होने का अनुमान है। लिहाजा इस पर वेट-एंड-वॉच का नजरिया अपनाना समझदारी है।
प्रश्न: ऐसे सेक्टर्स जहां आपकी ओवरवेट रेटिंग है?
थॉमस ने कहा हम फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और आईटी पर ओवरवेट रेटिंग रखते हैं। फाइनेंशियल के तहत हमारे पास बड़े बैंकों, कुछ NBFCs और कुछ सेविंग-रिलेटेड थीम्स है। कंज्यूमर डिस्केशनरी में मुख्य रूप से ऑटो, विशेष रूप से दोपहिया कंपनियों के शेयर हैं।
आईटी एक्सपोजर बड़ी आईटी सर्विसेस कंपनियों के जरिये होता है। लंबी अवधि की संभावनाओं को देखते हुए इनक वैल्यूएशन आकर्षक होते हैं।
प्रश्न: क्या आप उम्मीद करते हैं कि पिछले दो वर्षों में कमजोर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर आगे चलकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे?
पिछले दो वर्षों में आर्थिक गति बाजार के प्रीमियम सेगमेंट द्वारा संचालित थी। महंगाई के कम होने के साथ हम उम्मीद करते हैं कि बड़े पैमाने पर ये सेक्टर आर्थिक विस्तार में योगदान देना शुरू कर देंगे। बड़े पैमाने पर खपत से जुड़े सेक्टर मध्यम अवधि में फायदा दे सकते हैं।
प्रश्न: फार्मा सेक्टर पर आपकी क्या राय है?
महामारी के दौरान देखी गई हाई ग्रोथ रेट के बाद इस सेक्टर के लिए बेस सामान्य हो गया है। यूएस प्राइसिंग दबाव में नरमी के संकेत दिख रहे हैं। जबकि घरेलू फार्मा बाजार उचित ग्रोथ की संभावनाएं और बेहतर कैश फ्लो प्रदान कर रहा है।
इसको देखते हुए एक उचित प्रोडक्ट पाइपलाइन और भारत में कारोबार करने वाली कंपनियां पसंदीदा पिक होंगी।
प्रश्न: रिन्यूएबल सेक्टर में निवेश के लिए आपका पसंदीदा सेगमेंट कौन सा है?
थॉमस ने कहा कि प्योर-प्ले रिन्यूएबल स्पेस में प्रत्यक्ष मौके बहुत कम हैं। जो भी उपलब्ध हैं, उनमें से अधिकांश शेयर्स में उनके वैल्यूएशन फंडामेंटल से ज्यादा हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)