Credit Cards

पीडिलाइट में डीलर्स ने दी पोजिशनल खरीदारी की सलाह, 3300 रुपये का लक्ष्य हो सकता है हासिल

यतिन ने कहा कि डीलर्स ने Pidilite के स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है।

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
डीलर्स ने Ashok Leyland पर BTST करने की सलाह है । स्टॉक पर BTST की राय यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है।

रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद बाजार में तेज मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी ऊपर से करीब 200 प्वाइंट फिसला जबकि बैंक निफ्टी भी दिन की ऊंचाई से 400 अंक नीचे गिरा। मिडकैप में तगड़ी बिकवाली देखने को मिला और मिडकैप इंडेक्स डेढ़ परसेंट से ज्यादा टूटा। इस बीच वोडा आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने AGR कैलकुलेशन की याचिका खारिज की है। वोडाफोन 15 परसेंट टूटकर FPO प्राइस के नीचे लुढ़का। इधर मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद में भारती एयरटेल मजबूत हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो कैपिटल गुड्स और सरकारी कंपनियों में सबसे तगड़ी गिरावट रही। दोनों इंडेक्स दो परसेंट से ज्यादा फिसले। सरकारी कंपनियों में HAL, BEL, REC और PFC 4 से 5% तक टूटे है। वहीं FMCG और ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी रही। इस बीच आज डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिला। आज Ashok Leyland और Pidilite के स्टॉक में डीलर्स ने दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।

Ashok Leyland

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने ऑटोमोबाइल/ ट्रक सेक्टर के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स ने Ashok Leyland पर BTST करने की सलाह है । स्टॉक पर BTST की राय यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स ने इस स्टॉक 245-248 रुपये का टारगेट दिया है। डीलर्स का कहना है कि सितंबर सीरीज में नई खरीदारी हुई।


Pidilite

दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने डायवर्सिफाइड केमिकल सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया है। यतिन ने कहा कि डीलर्स ने Pidilite के स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स ने इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक ये शेयर 3300-3325 रुपये का लक्ष्य दिखा सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।