Dealing Room Check: HDFC बैंक के कमजोर Q1 अपडेट्स के बाद शेयर 4.5 परसेंट टूटा। लेकिन रिलायंस ने बाजार को सहारा दिया। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। रेलवे शेयरो में आज बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार रही। 750 करोड़ का ऑर्डर मिलने से RVNL 18 परसेंट तक तेज भागा। रेल टेल, IRFC, IRCON में भी करीब 10 परसेंट का उछाल नजर आया। डिफेंस शेयरों में भी विस्फोटक तेजी देखने को मिली। घरेलू डिफेंस प्रोडक्शन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। BEML 10 परसेंट तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। BDL, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, गार्डन रीच भी नए शिखर पर पहुंचे। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज टाइटन और एसबीआई के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने टाटा ग्रुप के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने टाइटन (Titan) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर STBT रणनीति अपनाने यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में ताजा बिकवाली हुई है। इसका ओपन इंटरेस्ट 9% है। इस शेयर में 3220-3240 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने एसबीआई (SBI) के शेयर में खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में नई खरीदारी हुई है और जुलाई सीरीज में ओपन इंटरेस्ट 3% बढ़ा है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। इस शेयर में 870-880 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)