Credit Cards

डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक्स में कराई बिकवाली, दोनों शेयर्स में दिखेगी और गिरावट

डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन ने कहा कि आज डीलर्स ने दो काउंटर पर बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स ने इंडसइंड बैंक में बिकवाली करने की सलाह दी। उनके मुताबिक इस स्टॉक में 3-4% की डाउनसाइड देखने को मिल सकती है। इस काउंटर में आज HNIs ने बिकवाली की है। इसमें आज लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई है

अपडेटेड Jan 05, 2023 पर 8:58 PM
Story continues below Advertisement
डीलर्स के मुताबिक आज पीवीआर में FIIs बिकवाली करते नजर आये। डीलर्स को लगता है कि ये स्टॉक 1625-1650 के लेवल तक लुढ़क सकता है

बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन बिकवाली हावी रही। इंट्राडे में एक समय निफ्टी 17900 के नीचे फिसला। ICICI BANK, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और HDFC बैंक ने इंडेक्स पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में आज ज्यादा गिरावट देखने को मिली। BAJAJ FINANCE के Q3 अपडेट के बाद कंपनी का शेयर 8 परसेंट से ज्यादा फिसला। जबकि BAJAJ FINSERV में भी 7 परसेंट की तेज गिरावट नजर आई। कमजोर बाजार में भी आज टायर शेयरों में रफ्तार देखने को मिली। क्रूड और रबड़ की कीमतें घटने का असर दिखा। अपोलो टायर 4% उछाल के साथ fno का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और MRF में भी तेजी नजर आई।

उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज डीलिंग रूम्स ने किस स्टॉक पर सबसे ज्यादा दांव लगाया। किस स्टॉक्स में खरीदारी या बिकवाली की गई। इस पर जानकारी देने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने आज का डीलिंग रूम्स चेक बताया।

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)

यतिन ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने दो काउंटर पर बिकवाली करने की सलाह दी है। पहले काउंटर के रूप में डीलर्स ने इंडसइंड बैंक में बिकवाली करने की सलाह दी। डीलर्स ने कहा कि इस स्टॉक में 3-4% की डाउनसाइड देखने को मिल सकती है। आज इस काउंटर में HNIs sellers की भूमिका में दिखाई दिये हैं। इस काउंटर में 4% का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इसमें आज लॉन्ग अनवाइंडिंग भी देखने को मिली।


पीवीआर (PVR)

यतिन ने कहा कि दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को पीवीआर में बिकवाली करने की सलाह दी है। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को इस स्टॉक में STBT strategy यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक आज इस ट्रेड में FIIs sellers की भूमिका में नजर आये। आज इस काउंटर में 2% का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इसमें आज fresh shorting देखने को मिली। डीलर्स को लगता है कि ये स्टॉक कमजोर होकर 1625-1650 के लेवल तक लुढ़क सकता है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।