Dealing Room Check: बाजार में गैप-अप शुरुआत के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिला। निफ्टी और बैंक निफ्टी में मजबूती दिखी। मिडकैप शेयर ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया। बेहतर फेस्टिव डिमांड की उम्मीद से लगातार सातवें दिन निफ्टी रियल्टी इंडेक्स दौड़ा। ब्रिगेड, प्रेस्टीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, फीनिक्स में 4 परसेंट तक की तेजी नजर आई। सीमेंट शेयर भी जोरदार मजबूती दिखाते दिखे। अच्छे नतीजों से JK CEMENT 9% दौड़ा। आरती इंइडस्ट्रीज के अच्छे नतीजों से केमिकल शेयरों में तेजी की बहार नजर आई। ये शेयर 9% से ज्यादा की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। आरती, Deepak Nitrite, Navin Fluorine, SRF जैसे शेयर भी 5% तक भागे। इस बीच डीलिंग रूम्स में आज दो स्टॉक्स में एक्शन नजर आया। आज डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को कोल इंडिया और डेल्टा कॉर्प के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने सरकारी कंपनी के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को कोल इंडिया में खरीदारी करने कहा। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स को शेयर 320-325 रुपये तक जाने की उम्मीद है। डीलर्स की पोजीशनल खरीदारी की राय है। नवंबर सीरीज में OI 4% बढ़ा। इस शेयर में फ्रेश खरीदारी देखने को मिली।
दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने गेमिंग स्टॉक में दांव लगाने की राय दी है। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को डेल्टा कॉर्प के शेयर पर बुलिश राय दी। उनका कहना है कि शेयर में ताजा खरीदारी देखने को मिली। डीलर्स को शेयर 145-150 तक जाने की उम्मीद है। डीलर्स के मुताबिक आज इस शेयर में HNIs की तरफ से खरीदारी देखने को मिली।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)