Dealing Room Check: - बड़े बैंकों के साथ-साथ छोटे सरकारी और NBFCS शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला। बजाज फाइनेंस और कैनफिन होम 3 परसेंट से ज्यादा चढ़े। IOB, केनरा, यूको जैसे बैंक भी 5 परसेंट तक ऊपर चढ़कर कारोबार करते नजर आये। हालांकि ऑटो और IT में हल्का दबाव दिखाई दिया। बाजार को विप्रो के Q3 नतीजे पसंद आए। शेयर में 6% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं टेक महिद्रा के ठीक-ठाक नतीजे आये लिहाजा शेयर में हल्का दबाव नजर आया। UBL में 5 परसेंट की तेजी देखने को मिली। TGBCL ने कंपनी को तय समय सीमा में बकाए भुगतान का भरोसा दिया जिससे स्टॉक में उछाल देखने को मिला। इधर डीलर्स ने आज बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) और जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW ENERGY) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फाइनेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक घरेलू फंड्स की इस शेयर में खरीदारी हुई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स ने स्टॉक के लिए 100-125 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं। पर्सनल लोन पर कोटक बैंक की कमेंट्री कंपनी के लिए अच्छा संकेत है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज एनर्जी सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW ENERGY) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक FIIs की तरफ से इस काउंटर में खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 590-592 रुपये के लक्ष्य दिख सकते हैं। डीलर्स के अनुसार जनवरी सीरीज में इसमें ताजा खरीदारी देखने को मिली।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)