Dealing Room Check: - छोटे गोल्ड लोन पर राहत की उम्मीद से मुथूट फाइनेंस में करीब 7 परसेंट की तेजी देखने को मिली। वित्त मंत्रालय ने RBI को गोल्ड लोन के नियम आसान करने का सुझाव दिया है। मंत्रालय ने कहा कि गोल्ड के बदले 2 लाख रुपये तक लोन पर छूट मिलनी चाहिए। मार्केट रेगुलेटर SEBI के F&O पोजिशन लिमिट बढ़ाने से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जोरदार तेजी दिखी। BSE करीब 7 परसेंट चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। उधर CDSL, एंजेल वन और IIFL में भी अच्छी खरीदारी नजर आई। MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में आज एडजेस्टमेंट होगा। इससे नायिका और कोरोमंडल इंडेक्स में शामिल होंगे। वहीं सिप्ला, इंडस टावर, ग्रासिम और अल्ट्राटेक का वेटेज बढ़ेगा। जबकि इटरनल और एस्ट्रल का वेटेज घटेगा। इधर डीलर्स ने आज ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) और केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फार्मा सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसके शेयरों में घरेलू फंड्स की तरफ से आज खरीदारी नजर आई है। फार्मा दिग्गज से आउटलाइसेंसिंग डील की खबरें मिली हैं। डीलर्स को लगता है कि स्टॉक में 1480-1500 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज बैंकिंग सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि FIIs की तरफ से PSUs बैंकों में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में आज ताजा खरीदारी नजर आई है। इसका OI 4% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है शेयर में 118-120 रुपये के लेवल दिख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)