Biocon Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी बॉयोकान के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन खरीदारी का रुझान दिखा। 11 नवंबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद लगातार दो दिनों में इसके शेयरों की स्पीड और बढ़ गई। आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से बॉयोकान का शेयर महज दो दिनों में करीब 10% उछल गया जिसमें से 4% से अधिक तेजी तो सिर्फ आज आई है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन दिन के आखिरी तक यह मजबूत बना रहा। दिन के आखिरी में आज यह 2.63% की बढ़त के साथ ₹417.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 4.11% के उछाल के साथ ₹423.05 तक पहुंचा था।
Biocon Q2 Results: खास बातें
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बॉयोकान को ₹84.5 करोड़ का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे ₹16 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू करीब 20% बढ़कर ₹4,295.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का खर्च भी इस दौरान 18% से अधिक बढ़कर ₹4,205.3 करोड़ पर पहुंच गया।
क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बॉयोकान की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है जबकि टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹476 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने जिक्र किया है कि कंपनी के बायोसिमिलर में 25% की शानदार ग्रोथ दिखी जिसे मार्केट शेयर में उछाल के साथ-साथ bUstekinumab, bAspart, bBevacizumab और bAflibercept के सफल लॉन्च से सपोर्ट मिला। ब्रोकरेज फर्म ने बॉयोसिमिलर में तेजी पर वित्त वर्ष 2026, वित्त वर्ष 2027 और वित्त वर्ष 2028 के लिए अपने अनुमान में बदलाव कर दिया है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ बॉयोकान का टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹450 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन और शुद्ध मुनाफा उम्मीद के मुताबिक ही रहा। मैनेजमेंट को बायोसिमिलर की लगातार ग्रोथ, दूसरी छमाही से जेनेरिक में मार्जिन रिकवरी और सीआरडीएमओ सेगमेंट में स्थिर ग्रोथ के दम पर वित्त वर्ष 2026 में दोहरे अंकों की रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि Yesintek, Yesafili, Bevacizumab, Insulin Aspart, और Denosumab की हालिया लॉन्चिंग से इसके बॉयोसिमिलर्स बिजनेस की ग्रोथ तेज होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Liraglutide, Sacubitril/Valsartan, और Everolimus जैसे नए जेनेरिक लॉन्च और ऑपरेटिंग लीवरेज बेनेफिट्स के जरिए प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि ₹4500 करोड़ के क्यूआईपी, कर्ज में कटौती और मजबूत बैलेंस शीट से इसे ग्रोथ के मौके को भुनाने का मौका मिलेगा।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग के साथ बॉयोकान का टारगेट प्राइस ₹480 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट इसकी उम्मीद के मुताबिक ही रहा तो शुद्ध मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा। हालांकि इंसुलिन एस्पार्ट बायोसिमिलर को फॉर्मूलेरी लिस्ट में जोड़ने के प्रोसेस में लगने वाले समय, ब्याज पर खर्च में धीरे-धीरे कमी, और बायोसिमिलर/जेनेरिक सेगमेंट्स में प्रोडक्ट पाइपलाइन को बढ़ावा देने के लिए R&D पर खर्च को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी कमाई के अनुमान में कटौती की है।
गोल्डमैन सैक्स बॉयोकान पर न्यूट्रल बना हुआ है लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹375 कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जेनेरिक्स और बॉयोलॉजिक्स सेगमेंट्स के दम पर इसके नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।
एचएसबीसी रिसर्च ने बॉयोकान को खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹455 कर दिया है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह कंपनी के बॉयोसिमिलर्स सेगमेंट में जल्द सुधार को लेकर काफी पॉजिटिव है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।