Metal Stocks: घरेलू इक्विटी मार्केट में आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी और बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले तेज हलचल दिखी। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड और ग्रीन जोन में झूलते रहे। इन सबके बीच मेटल स्टॉक्स चमक उठे और इसे अमेरिका में गवर्नमेंट शटडाउन खत्म होने के साथ-साथ कुछ और वजहों से तगड़ा सपोर्ट मिला। हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc), वेदांता (Vedanta ), टाटा स्टील (Tata Steel) 3% तक उछल पड़े। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.3% उछलकर 10,679 पर पहुंच गया। यहां मेटल स्टॉक्स में तेजी की चार अहम वजहों के बारे में बताया जा रहा है।
अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की संभावना
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सर्वे में शामिल 80% इकनॉमिस्ट्स के मुताबिक कमजोर होते श्रम बाजार को सहारा देने के लिए फेड अगले महीने नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में 25 बेसिस अंकों की कटौती कर सकता है जोकि पिछले महीने हुए सर्वे से थोड़ा ज्यादा है। कम ब्याज दरों वाले माहौल में मेटल्स का परफॉरमेंस मजबूत रहता है।
अमेरिका में अब तक का सबसे बड़ा शटडाउन बंद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के सबसे लंबे गवर्नमेंट शटडाउन को बंद करने वाले कानून को साइन किए हैं। उन्होंने यह काम ऐसे समय में किया, जब दिसंबर में अमेरिकी फेड की तरफ से दरों में कटौती की संभावना बढ़ी है। अमेरिका में शटडाउन 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था और इसके चलते पेरोल और इनफ्लेशन जैसे अहम आर्थिक आंकड़ों से जुड़ी रिपोर्ट्स का रास्ता बंद हो गया था। इकनॉमिस्ट्स का कहना है कि अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट की स्टैटिस्टिकल एजेंसी को पहले नवंबर महीने के रोजगार और इनफ्लेशन के आंकड़े जारी करने को प्राथमिकता देनी चाहिए ताकि दिसंबर महीने में नीतिगत बैठक मे फेडरल रिजर्व को नई जानकारी मिल सके।
अमेरिका में शटडाउन खुलने के बाद ट्रेडर्स का ध्यान अब फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में में कटौती के ऐलान पर है और इससे पहले चांदी की चमक बेतहाशा बढ़ गई और कॉमेक्स दिसंबर सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट प्रति औंस $54.42 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया । इसके चलते देश की इकलौती इंटीग्रेटेड और सिल्वर सिल्वर प्रोड्यूसर हिंदुस्तान जिंक के शेयर 3% उछल पड़े।
वियतनाम पर स्टील ड्यूटी का ऐलान
भारत ने वियतनाम की कुछ स्टील की चीजों पर पांच साल के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाया है। इससे जुड़ा नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी हुआ। वियतनाम ने वित्त वर्ष 2025 में भारत को 90 लाख टन स्टील का निर्यात किया था जिसकी भारतीय आयात में 10% हिस्सेदारी थी। सेल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जेएसपीएल के शेयर करीब 2% तक उछल पड़े। टाटा स्टील की बात करें तो इसे सितंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे से भी इसे सपोर्ट मिला। नीदरलैंड और भारत जैसे अहम बाजारों में मजबूत मांग के चलते सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट चार गुना से अधिक बढ़ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।