डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज पब्लिक और मेटल सेक्टर के दो शेयरों में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: JSW STEEL पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस मेटल सेक्टर के स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक मेटल शेयरों में शॉर्ट कवरिंग हुई है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 950-960 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 11:58 PM
Story continues below Advertisement
IRFC पर डीलर्स ने बुलिश राय दी। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 152-155 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं

Dealing Room Check: - घरेलू स्टील कंपनियों को सरकार की तरफ से राहत देने की तैयारी के चलते मेटल शेयरों में आज खरीदारी का जोश देखने को मिला। SAIL करीब 4% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। इसके साथ ही JSPL, हिंडाल्को और JSW स्टील में भी रौनक नजर आई। GST बैठक में तंबाकू पर 35% ड्यूटी नहीं लगने से ITC में रौनक देखने को मिली। शेयर करीब दो परसेंट ऊपर चढ़ गया। सेकेंड हैंड EV गाड़ियों पर GST 12% से 18% करने से कार ट्रेड का शेयर 5% से ज्यादा फिसला। वहीं GST घटाने का फैसला टलने से बीमा शेयरों में तेज बिकवाली दिखी। न्यू इंडिया एश्योरेंस, GICRE और GO DIGIT में 3 से 8% की गिरावट नजर आई। इधर डीलर्स ने आज जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL) और आईआरएफसी (IRFC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

JSW STEEL

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने मेटल सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स के मुताबिक मेटल शेयरों में शॉर्ट कवरिंग हुई है।डीलर्स की स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इसमें 950-960 रुपये तक के लक्ष्य संभव हैं।


Cyient का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

IRFC

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज रेलवे सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आईआरएफसी (IRFC) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs की शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स ने इस स्टॉक पर 152-155 रुपये तक के लक्ष्य दिये हैं। डीलर्स का कहना है इसमें BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक आज PSU शेयरों में खरीदारी हुई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।